Hindi

रोज स्कूल में क्या पहनें? टीचर्स 1K में खरीद लें 8 कॉटन कलमकारी साड़ी

Hindi

क्यों खास होती है कलमकारी साड़ी

कलमकारी साड़ी मूल रूप से मछलीपटनम और कलाहस्ती में बनाई जाती है, लेकिन पूरी दुनिया में इस साड़ी की खास डिमांड होती है। इसमें कंटेंपरेरी आर्ट डिजाइन मिलती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन कलमकारी डिजाइन

कलमकारी साड़ी कॉटन फैब्रिक में बनाई जाती है, जिससे यह बहुत ही कंफर्टेबल और ऑफिस या स्कूल वेयर के लिए परफेक्ट चॉइस बन जाती है। आप भी कलमकारी साड़ी की लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लाइट शेड कलमकारी साड़ी

अगर आप स्कूल टीचर हैं और सटल कलर पहनना चाहती हैं, तो बेज कलर की कलमकारी साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें ब्लू कलर के प्रिंट्स दिए है। उसके साथ कंट्रास्ट ग्रीन फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी कलर बॉर्डर कलमकारी साड़ी

कलमकारी साड़ी में महाभारत, रामायण, शिव पुराण की आध्यात्मिक कलाओं के चित्र मिलते हैं। आप उनसे इंस्पायर्ड मल्टी कलर साड़ी पहनें। इसमें गोल्डन और रेड कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहरून कॉटन कलमकारी साड़ी

मेहरून कलर के बेस में आप क्रीम कलर से कलमकारी वर्क हुई कॉटन साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस शर्ट कॉलर डिजाइन का ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लावर प्रिंट कलमकारी साड़ी डिजाइन

लाइट शेड में स्कूल टीचर्स इस तरह की साड़ी भी पहन सकती हैं, जिसमें येलो और ब्लू कलर के फ्लावर का प्रिंट दिया हुआ है। इसके साथ आप स्टाइलिश लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेस्टल शेड कलमकारी साड़ी

पिस्ता ग्रीन कलर में आप इस तरह की प्रिंटेड कलमकारी साड़ी पहन सकती हैं, जिसमें कटवर्क डिजाइन वाला चौड़ा बॉर्डर भी दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest

ऐश्वर्य और संपन्नता का मिलेगा आशीर्वाद, बेटे के लिए J से सुंदर 20 नाम

पतली कमर पर मुंडे होंगे दीवाने, Rashi Singh की तरह पहनें साड़ी

Kitty party में छा जाएं, शालिनी पासी जैसा स्टाइल अपनाएं

5 मी.कपड़े में भी मिलेगा 80 कली का घेर, बनवाते समय ध्यान रखें ये चीज