Hindi

पतली कमर पर मुंडे होंगे दीवाने, Rashi Singh की तरह पहनें साड़ी

Hindi

व्हाइट कॉटन साड़ी विद ब्लू ब्लाउज

साउथ की अदाकारा व्हाइट कलर की साड़ी में बोल्ड लुक दे रही हैं। उन्होंने साड़ी के पल्लू को काफी पतला कर रखा है। इसके साथ डीप नेक ब्लाउज जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी ग्रे साड़ी विद सीक्वेंस ब्लाउज

अगर आपको पतली कमर और फ्लैट बेली फ्लॉन्ट करनी है तो कुछ इस तरह से साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। शिमरी ग्रे साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल टिशू सिल्क साड़ी

वेडिंग सीजन में आप इस तरह से पेस्टल टिसू सिल्क साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं। बालों में गजरा और गोल्ड की ईयरिंग्स पहनकर एक गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू स्टेटिन साड़ी

साड़ी के साथ स्ट्रैपी, स्लीवलेस या डीप-नेक ब्लाउज चुनें। ये ब्लाउज डिज़ाइन आपके ओवरऑल लुक को ग्लैमरस बनाएंगे और आपकी पतली कमर पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट येलो ऑर्गेंजा साड़ी

राशि ने लाइट येलो कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। अगर आप भी कमर को शार्प लुक देना चाहती हैं तो प्लेन  न साड़ी के साथ चौड़ा बॉर्डर चुनें, इससे आपकी कमर की शार्पनेस उभर कर आएगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साटन साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी मोटापे को छुपाती है। लेकिन अगर आपका फिगर पफेक्ट हो तो एक अलग ही लुक क्रिएट होता है। इस लुक को जो भी देखता है देखता रह जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज विद टिशू साड़ी

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ राशि ने बेहद ही सुंदर टिशू साड़ी पहना है। पल्लू को ढीला रखने के बजाय हल्का सा पिन करके साइड में उन्होंने सेट किया है।। 

Image credits: Instagram

Kitty party में छा जाएं, शालिनी पासी जैसा स्टाइल अपनाएं

5 मी.कपड़े में भी मिलेगा 80 कली का घेर, बनवाते समय ध्यान रखें ये चीज

त्वचा दिखेगी बेदाग, ब्राइडल लुक में चार चांद लगाता है Airbrush Makeup

पोनीटेल भी दिखेगी सेसी, इन 5 Hairstyles से दें नया ट्विस्ट