सफेद ब्लाउज नहीं लगेंगे Out Of Fashion, खरीद लाएं ऐसे लेटेस्ट डिजाइंस
Other Lifestyle Nov 08 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज
पतली, सुडौल बाहों पर इस तरह के हॉल्टर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगते हैं और लुक भी अच्छा आता है। आप इसे डिजाइंस में आइवरी ब्लाउज चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मल्टी प्रिंट पफ स्लीव ब्लाउज
छोटी पफ या केप स्लीव्स, पतली बाहों को एक स्ट्रक्चर देती हैं। जिससे लुक और फिगर को हाईलाइट होने का मौका मिलता है। आप ऐसा मल्टी प्रिंट पफ स्लीव ब्लाउज भी आजमा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिल्वर जरी फुल स्लीव्स ब्लाउज
ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस आपके ब्लाउज में चार चांद लगा सकता है। आस्तीनों और बॉडी पर सिल्वर जरी का फुल वर्क वाले फैब्रिक से आप ऐसे डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रालैट स्टाइल डीप नेक ब्लाउज
ब्राॅड लुक में इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज, परफेक्ट लुक देते हैं। आप किसी भी डिफरेंट कलर साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह का ब्रालैट स्टाइल डीप नेक ब्लाउज चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बैकलेस एंब्रायडरी आइवरी ब्लाउज
ब्लाउज में किसी भी तरह की यूनीकनेस अच्छे फिगर को और भी निखार देती है। ये बैकलेस एंब्रायडरी आइवरी ब्लाउज इस बात का सबूत है। इस तरह का पैटर्न जरूर अलमारी में होना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ शोल्डर वाइट ब्लाउज
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला ये ऑफ शोल्डर वाइट ब्लाउज शादी सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप बोल्ड लुक पाने के लिए जरूर किसी बेस्ट ओकेजन पर ट्राई करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टैंड कॉलर सेमी स्लीव ब्लाउज
ब्रोकेड या बनारसी मैटेरियल के साथ आप इस तरह का स्टैंड कॉलर सेमी स्लीव ब्लाउज आजमा सकती हैं। इसमें बाहों के साथ ही कंधों पर आप अलग से लेस ट्राई करें।