पतली, सुडौल बाहों पर इस तरह के हॉल्टर नेक पर्ल वर्क ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगते हैं और लुक भी अच्छा आता है। आप इसे डिजाइंस में आइवरी ब्लाउज चुन सकती हैं।
छोटी पफ या केप स्लीव्स, पतली बाहों को एक स्ट्रक्चर देती हैं। जिससे लुक और फिगर को हाईलाइट होने का मौका मिलता है। आप ऐसा मल्टी प्रिंट पफ स्लीव ब्लाउज भी आजमा सकती हैं।
ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का परफेक्ट बैलेंस आपके ब्लाउज में चार चांद लगा सकता है। आस्तीनों और बॉडी पर सिल्वर जरी का फुल वर्क वाले फैब्रिक से आप ऐसे डिजाइन बनवा सकती हैं।
ब्राॅड लुक में इस तरह के ब्रालेट ब्लाउज, परफेक्ट लुक देते हैं। आप किसी भी डिफरेंट कलर साड़ी या लहंगे के साथ इस तरह का ब्रालैट स्टाइल डीप नेक ब्लाउज चुन सकती हैं।
ब्लाउज में किसी भी तरह की यूनीकनेस अच्छे फिगर को और भी निखार देती है। ये बैकलेस एंब्रायडरी आइवरी ब्लाउज इस बात का सबूत है। इस तरह का पैटर्न जरूर अलमारी में होना चाहिए।
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला ये ऑफ शोल्डर वाइट ब्लाउज शादी सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे आप बोल्ड लुक पाने के लिए जरूर किसी बेस्ट ओकेजन पर ट्राई करें।
ब्रोकेड या बनारसी मैटेरियल के साथ आप इस तरह का स्टैंड कॉलर सेमी स्लीव ब्लाउज आजमा सकती हैं। इसमें बाहों के साथ ही कंधों पर आप अलग से लेस ट्राई करें।