भाभी पर ननद बरसाएगी प्यार, शादी में गिफ्ट करें Designer Gold Earrings
Other Lifestyle Nov 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड इयररिंग डिजाइन
शादी के सीजन मे वेडिंग गिफ्ट भी जरूरी होते हैं। ऐसे में रिश्तेदार के घर शादी है और गोल्ड गिफ्ट करने की सोच रही हैं तो इस बार ये गोल्ड इयररिंग्स दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हुकप्स गोल्ड इयररिंग्स
हुकप्स गोल्ड इयररिंग्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। इसे डेलीवियर से लेकर पार्टी तक में वियर किया जा सकता है। जूलरी शॉप पर ऐसे बालों की ढेरों वैरायटी आपको मिल जाएंगी।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड विंटेज स्टड इयररिंग्स
गोल्ड विंटेज स्टड इयररिंग्स वेडिंग गिफ्ट के लिए परफेक्ट है। अगर आप कुछ अलग तोहफा देने चाहती हैं तो इसे चुनें। ये हल्के होकर भी हैवी लुक देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड स्टड इयररिंग्स
स्टड इयररिंग्स की ये वैरायटी खूबसूरत लुक देती है। ये बाली पैर्टन में आती है, अगर आप कुछ लाइटवेट पहनना चाह रही हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं होग।
Image credits: instagram
Hindi
मॉर्डन गोल्ड इयररिंग्स
वर्किंग वुमन इस तरह के मॉर्डन गोल्ड इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। लीफ और शंख पैर्टन पर बने ये बाले एस्थेटिक लुक दे रहे हैं। जूलरी शॉप पर इसकी कई डिजाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर गोल्ड इयररिंग्स
वाइड हैलो फ्लावर पर ये हुकप्स इयररिंग्स मॉर्डन लुक दे रहे हैं। आप लॉन्ग और शॉर्ट इयररिंग्स पहनकर बोर चुकी हैं तो इस बार कुछ नया ट्राई करते हुए इसे ऑप्शन बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड डैंगल इयररिंग्स
गोल्ड प्लेटेड स्टर्लिंग सिल्वर डैंगली मोरक्कन टाइल इयररिंग्स आजकल खूब पसंद किये जा रहे हैं। अगर आप लॉन्ग जूलरी पसंद करती हैं तो वॉर्डरोब में इसे जरूर शामिल करें।