पति संग प्यार बढ़ेगा दोगुना! सस्ते में खरीदें डबल पेंडेंट Mangalsutra
Other Lifestyle Nov 08 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
डबल पेंडेंट वाले मंगलसूत्र
अगर आप ऑफिस वियर या फिर रोजाना के लिए मंगलसूत्र खरीदना चाहती हैं तो डबल पेंडेंट वाले मंगलसूत्र आप पर खूब अच्छे लगेंगे। आप गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र सस्ते में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्क्वायर शेप पेंडेंट
आपको डबल पेंडेंट वाले मंगलसूत्र में कम और ज्यादा ब्लैक मोती मिल जाएंगे। अगर आपको हल्के पेंडेंट पसंद हैं तो स्क्वायर शेप पेंडेंट चूज करें। 400 तक में ऐसे मंगलसूत्र मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
ट्रेडीशनल मंगलसूत्र
मार्केट में आपको आसानी से सेम पेंडेट लुक वाले मंगलसूत्र 500 रु के अंदर मिल जाएंगे। मंगलसूत्र के बीच में लाल मोती भी मिल जाएंगे। मंगलसूत्र के साथ आप साड़ी वियर करें।
Image credits: social media
Hindi
चेन वाले डबल पेंडेंट मंगलसूत्र
आपको ब्लैक बीड्स ज्यादा नहीं पसंद है तो कम बीड्स के चेन वाले मंगलसूत्र पहनें। अगर आपका बजट ज्यादा है तो गोल्ड और डायमंड कॉम्बिनेशन वाले ऐसे मंगलसूत्र बनवाएं।
Image credits: social media
Hindi
सर्कल और फ्लोरल पेंडेंट मंगलसूत्र
अगर आपको अलग-अलग डिजाइन के पेंडेंट चाहिए तो भी आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। चेन मंगलसूत्र में ब्लैक बीड्स या चार मोती ही होंगे।
Image credits: social media
Hindi
सर्कल या बॉल डिजाइन पेंडेंट मंगलसूत्र
ऑफिस वियर के लिए आप सर्कल या बॉल डिजाइन पेंडेंट मंगलसूत्र भी पसंद कर सकती हैं। ऐसे मंगलसूत्र में भी कम काले मोती का इस्तेमाल किया जाता है।