Hindi

ढाई हजार पर भारी पड़ेंगे 250 रु, अभी खरीदें Polka Dot Saree Designs

Hindi

पोल्का डॉट साड़ी डिजाइन

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि हमेशा महंगी साड़ी पहनी जाए। आप लो बजट पोल्का डॉट साड़ी में खूबसूरत दिख सकती हैं। आज आपको इस वैरायटी की ढेरों डिजाइन के बारे में बताएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड पोल्का डॉट साड़ी

मौनी रॉय सी प्रिंटेड पोल्का डॉट साड़ी आप डेलीवियर या फिर छोटे-मोटे फंक्शन में पहन सकती हैं। बाजार में 250-500 के बीच ये मिल जाएगी। स्टाइलिस दिखने के लिए सिल्वर जूलरी कैरी करें। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल पोल्का डॉट साड़ी

वर्किंग वुमन हैं तो रुबीना दिलैक सी सिंपल पोल्का डॉट साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने प्लेन ब्लाउज के साथ इसे पहना है। आप चाहे तो बलून स्लीव ब्लाउज संग इसे स्टाइल कर हैवी लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साटन पोल्का डॉट साड़ी

साटन सिल्क पोल्का डॉट साड़ी में विद्या बालन का एलीगेंट लुक देखते बना रहा है। ये मिनिमल होकर भी ग्रेसफुल लग रही है। बाजार में ऐसी साड़ी 500-1000 रुपए के बीच मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड पोल्का डॉट साड़ी

विंटेज लुक आजकल ट्रेंड में है। अगर आप कोर से हटकर कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इस तरह की डबल शेड साड़ी पहनें। बाजार में 800-1000 रुपए तक इसकी ढेर साड़ी वैरायटी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी पोल्का डॉट साड़ी

काजोल की बनारसी पोल्का डॉट साड़ी महफिल में रंग जमाने के लिए परफेक्ट है। ये ज्यादा हैवी भी नहीं है। आप सिल्वर जूलरी के साथ लुक कंप्लीट करें। 1k तक ये आराम से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड पोल्का डॉट साड़ी

यंग गर्ल्स अंजलि अरोड़ा सी रेड पोल्का डॉट साड़ी को ब्रालेट या फिर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें। ये आपको डिजाइनर लुक देने में कोई भी कमी नहीं रखेगा।  

Image credits: instagram

सुहाग की बढ़ जाएगी उम्र, पैरों में पहनें लाल नग वाले बिछिया

क्यों Dewy Makeup कराकर दोगुना चमक जाता है दुल्हन का चेहरा?

ठंड की छुट्टी और स्टाइल में इजाफा, चुनें Winter में ये 8 लॉन्ग जैकेट

छम-छम करती घर में घूमेगी लाडली बिटिया, पहनाएं ऐसी Payal Design