Hindi

सुहाग की बढ़ जाएगी उम्र, पैरों में पहनें लाल नग वाले बिछिया

Hindi

रूबी नग वाले बिछिया

अगर आप चांदी के वही सिंपल बिछिया पहन कर बोर हो गई हैं, तो इस बार अपने पैरों की खूबसूरती को बढ़ाएं और चार रूबी के नग वाली बिछिया की ये डिजाइन चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रंट ओपन बिछिया डिजाइन

आप लेटेस्ट और ट्रेंडी बिछिया पहनना चाहती हैं, तो रूबी के स्टोन लगी इस तरह की फ्रंट ओपन बिछिया ट्राई करें। यह बिछिया कंफर्टेबल भी होती है और नीचे से पैर में चुभती भी नहीं है।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप बिछिया डिजाइन

चांदी की ऑक्सिडाइज बिछिया में आप ऐसी राउंड शेप बिछिया भी पहन सकती हैं। जिसमें बीच में एक छोटा सा रूबी का नग लगा हुआ है। यह आपके पैरों को हैवी+कंफर्टेबल लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड रूबी बिछिया डिजाइन

अगर आप सिल्वर कलर की टो रिंग पहनना पसंद नहीं करती, तो इस तरह से गोल्डन कलर में गोल्ड प्लेटेड बिछिया ट्राई करें, जिसमें बीच में एक लाल रंग के रूबी का नग दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

जड़ाऊ रूबी बिछिया डिजाइन

रेड कलर के स्टोन और साथ में अमेरिकन डायमंड स्टोन लगी हुई इस तरह की जड़ाऊ हैवी बिछिया भी आपके पैरों को एकदम खूबसूरत और सबसे डिफरेंट लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टी स्टोन बिछिया डिजाइन

चौड़े से बैंड वाली इस तरह की फ्लावर डिजाइन मल्टी कलर स्टोन बिछिया भी आप ट्राई कर सकती हैं। जिसमें लाल रंग के रूबी के साथ नीले रंग के स्टोन लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रॉपलेट डिजाइन बिछिया

सिंपल और ट्रेंडी बिछिया पहनने के लिए आप चांदी में इस तरह की एक सिंपल रिंग डिजाइन बनवाएं, इसमें एक ड्रॉप के शेप का रूबी का नग बीच में जुड़वाएं।

Image credits: Pinterest

क्यों Dewy Makeup कराकर दोगुना चमक जाता है दुल्हन का चेहरा?

ठंड की छुट्टी और स्टाइल में इजाफा, चुनें Winter में ये 8 लॉन्ग जैकेट

छम-छम करती घर में घूमेगी लाडली बिटिया, पहनाएं ऐसी Payal Design

फुल बॉडी कवरेज में भी लगेंगी फैशनेबल, पहनें जाह्नवी कपूर से ब्लाउज