Hindi

क्यों Dewy Makeup कराकर दोगुना चमक जाता है दुल्हन का चेहरा?

Hindi

दुल्हन के लिए ड्यूई बेस मेकअप

ड्यूई बेस मेकअप कराने से चेहरे में अलग तरह का निखार आता है। अगर आप भी अपने खास मौके पर बेहतरीन मेकअप चाहती हैं तो ड्यूई मेकअप की बेसिक बातों को जान लें। 

Image credits: instagram
Hindi

होता है लाइट रिफ्लेक्शन

ड्यूई मेकअप में ऐसे एलिमेंट होते हैं जो लाइट को रिफ्लेक्ट करते हैं। इससे स्किन में नैचुरल-सा ग्लो दिखता है। अगर आप भी दुल्हन बनने जा रही हैं तो ड्यूई मेकअप चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शाइनिंग के लिए जोजोबा ऑयल

ड्यूई मेकअप के प्रोडक्ट में लाइट मॉइस्चराइजर से लेकर ज्यादा कवरेज वाले लिक्विड फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है। प्रोडक्ट में आलमंड के साथ ही जोजोबा ऑयल शाइनिंग देता है।

Image credits: instagram
Hindi

फाउंडेशन में हाईलाइटर

होने वाली दुल्हन को चमकाने के लिए ड्यूई मेकअप के दौरान फाउंडेशन में हाईलाइटर भी मिलाया जाता है। कम हाईलाइटर दुल्हन को हल्की-हल्की चमक देता है जो नैचुरल लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल

दुल्हन के ऊपर खूब सारा मेकअप लगाने से लुक नैचुरल नहीं लगता है। इसलिए ड्यूई मेकअप के दौरान लाइट फाउंडेशन और कंसीलर लगाते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हाइलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल

चेहरे को नैचुरल ग्लो देना बहुत जरूरी होता है। इस बात का ध्यान रखते हुए ड्यूई मेकअप के दौरान हाइलूरोनिक एसिड वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं।

Image Credits: pinterest