बनारसी साड़ी को छोड़, वार्डरोब में शामिल करें 10 ट्रेंडी टिशू साड़ी
Other Lifestyle Nov 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पिंक येलो ड्यूल-टोन टिशू साड़ी
जाह्नवी कपूर ड्यूल-टोन साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सुंदर काम किया गया है। इसे किसी भी फेस्टिवल या खास मौके पर पहन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेटैलिक टिशू साड़ी
मेटैलिक लुक आजकल बहुत ट्रेंड में है। मेटैलिक टिशू साड़ी का शाइन और ग्लो इवेंट में आपको सबसे अलग बनाएगा। आप इसके साथ इस तरह का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्ड टिशू साड़ी
गोल्ड टिशू साड़ी एवरग्रीन होती है और इसे हर उम्र की महिलाएं पसंद करती हैं। यह शादी या फेस्टिव सीजन के लिए एक बेहतरीन ऑप्सन हैं।आप इसे फ्यूजन या ट्रेडिशनल तरीके से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रेड कलर की टिशू साड़ी
रेड कलर की टिशू साड़ी काफी बोल्ड लुक देती है। डेट नाइट या फिर पर्व त्योहार में इस तरह की साड़ी आप पहन सकती हैं। रेड लिपस्टिक इसपर और भी सुंदर लगेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉपर शेड टिशू साड़ी
कॉपर रंग वाली टिशू साड़ी एक अलग और यूनिक लुक देती है। इसे एंटीक जूलरी के साथ पेयर करें तो लुक और भी खास बन जाएगा। इस तरह की साड़ी 10K तक में आ जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू टिशू साड़ी
डार्क ब्लू टिशू साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन प्रिंट है। जो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है। आप इस तरह की साड़ी पार्टी या किसी इवेंट में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
येलो टिशू साड़ी
येलो टिशू साड़ी भी महिलाओं को काफी पसंद आती है। आप इसे पर्व त्योहार या फिर किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। डायमंड ज्वेलरी या गोल्ड ज्वेलरी इसपर सूट करेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर टिशू साड़ी
सिल्वर टिशू साड़ी एक खूबसूरत, मॉडर्न और एलिगेंट लुक देती है। इसे किसी भी फेस्टिवल या शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं।