Hindi

बनारसी साड़ी को छोड़, वार्डरोब में शामिल करें 10 ट्रेंडी टिशू साड़ी

Hindi

पिंक येलो ड्यूल-टोन टिशू साड़ी

जाह्नवी कपूर ड्यूल-टोन साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सुंदर काम किया गया है। इसे किसी भी फेस्टिवल या खास मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेटैलिक टिशू साड़ी

मेटैलिक लुक आजकल बहुत ट्रेंड में है। मेटैलिक टिशू साड़ी का शाइन और ग्लो इवेंट में आपको सबसे अलग बनाएगा। आप इसके साथ इस तरह का पफ स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड टिशू साड़ी

गोल्ड टिशू साड़ी एवरग्रीन होती है और इसे हर उम्र की महिलाएं पसंद करती हैं। यह शादी या फेस्टिव सीजन के लिए एक बेहतरीन ऑप्सन हैं।आप इसे फ्यूजन या ट्रेडिशनल तरीके से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड कलर की टिशू साड़ी

रेड कलर की टिशू साड़ी काफी बोल्ड लुक देती है। डेट नाइट या फिर पर्व त्योहार में इस तरह की साड़ी आप पहन सकती हैं। रेड लिपस्टिक इसपर और भी सुंदर लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉपर शेड टिशू साड़ी

कॉपर रंग वाली टिशू साड़ी एक अलग और यूनिक लुक देती है। इसे एंटीक जूलरी के साथ पेयर करें तो लुक और भी खास बन जाएगा। इस तरह की साड़ी 10K तक में आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू टिशू साड़ी

डार्क ब्लू टिशू साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन प्रिंट है। जो इसकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है। आप इस तरह की साड़ी पार्टी या किसी इवेंट में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो टिशू साड़ी

येलो टिशू साड़ी भी महिलाओं को काफी पसंद आती है। आप इसे पर्व त्योहार या फिर किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। डायमंड ज्वेलरी या गोल्ड ज्वेलरी इसपर सूट करेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर टिशू साड़ी

सिल्वर टिशू साड़ी एक खूबसूरत, मॉडर्न और एलिगेंट लुक देती है। इसे किसी भी फेस्टिवल या शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram

ना सलवार ना दुपट्टा की जरूरत, फिर भी Full length Kurti लगेंगी संस्कारी

ढाई हजार पर भारी पड़ेंगे 250 रु, अभी खरीदें Polka Dot Saree Designs

सुहाग की बढ़ जाएगी उम्र, पैरों में पहनें लाल नग वाले बिछिया

क्यों Dewy Makeup कराकर दोगुना चमक जाता है दुल्हन का चेहरा?