Hindi

हाफ को हटाएं, अब अलमारी में लाएं 10 फुल स्लीव Velvet Blouse Designs

Hindi

प्लंजिंग नेक ग्रीन वेलवेट ब्लाउज

यह स्टाइलिश ब्लाउज आपको शादी-पार्टी में डीवा लुक देगा। बोल्ड प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन, कॉन्फिडेंट पफ्ड स्लीव्स और आइसबर्ग ग्रीन वेलवेट फैब्रिक एक शानदार फैशनेबल ऑप्शन है!

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

किसी भी शादी, फंक्शन या पार्टी के लिए ये बेहतरीन ऑप्शन है। इस फुल-स्लीव ब्लाउज को मैरून वेलवेट लहंगे या वेलवेट साड़ी के साथ पहनें और आप सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेंगी! 

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक वेलवेट ब्लाउज

अगर कोई एक मॉडर्न फैशन ट्रेंड है जो हमेशा के लिए चलन में है, तो वो डीप वी नेकलाइन है। ये बोल्ड नेकलाइन किसी भी साधारण साड़ी या लहंगे को खास बना सकती है। इससे कॉन्फिडेंट लुक मिलेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

आपने वेडिंग लुक को परफेक्ट बनाने के लिए फुल स्लीव्स स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। गहरे हरे रंग पर कढ़ाई की गई है। कॉपर सिल्क साड़ी या टिशू लहंगे के साथ, ये बहुत खूबसूरत लगेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप वी नेक ब्लू वेलवेट ब्लाउज

जरी कढ़ाई से सजा डीप वी-नेकलाइन बेहद खूबसूरत है। इसे लेयर्ड डायमंड नेकलेस और ड्रॉप इयररिंग्स के साथ पेयर करके एक बेहतरीन लुक पाएं। यह ब्लाउज सगाई के लिए एकदम सही है।

Image credits: pinterest
Hindi

ड्रमेटिक वेलवेट ब्लाउज

क्या आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अलग दिखना पसंद है? इस अनोखे ड्रमेटिक वेलवेट ब्लाउज के साथ शादी फंक्शन में आप हाई फैशन लाएं। आस्तीन में कमाल का काम है और ये ठाठदार लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासी ब्लैक वेलवेट ब्लाउज डिजाइन

अपने वेलवेट ब्लाउज डिजाइन में चार-चांद लगाने का सबसे आसान तरीका है बोट नेक। गोल्ड सिल्क साड़ी के साथ ब्लैक वेलवेट ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा। यह नई दुल्हन के लिए बेस्ट रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

स्क्वायर नेक ब्लैक वेलवेट ब्लाउज

अपने वेलवेट ब्लाउज डिजाइन में बोरिंग स्वीटहार्ट और वी नेक से दूर होकर इस बार एलिगेंट बोल्ड स्क्वायर कट आजमाएं। साथ ही इसे लेस से हाईलाइट कराकर ग्लैमर टच जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंपल बोट नेक वेलवेट ब्लाउज

हर कोई चमक-दमक और ग्लैमर में दिलचस्पी नहीं रखता। यह डिजाइन मिनिमलिस्ट महिलाओं के लिए है। सिल्क साड़ी के साथ सिंपल बोट-नेक ब्लैक वेलवेट ब्लाउज लुक को निखारने के लिए बेस्ट है।

Image Credits: pinterest