Hindi

'काव्या' को साड़ी में मात देती हैं 'अनुपमा', चुनें 8 ट्रेंडी साड़ी

Hindi

मैटेलिक टिशू साड़ी

टीवी की अनुपमा मैटेलिक कलर की टिशू साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे जोड़ा है। आप भी उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल सिल्क साड़ी

पर्पल कलर के सिल्क की साड़ी में रुपाली गांगुली एलिगेंट लुक दे रही हैं। पर्व त्योहार में आप उनके इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।वेडिंग सीजन में भी आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

रेड सिल्क साड़ी

अनुपमा के लुक में रेशमी साड़ियों का बहुत इस्तेमाल है, जो उनके ट्रेडिशनल और क्लासिक लुक को और भी खूबसूरत बनाती हैं। इस तरह की साड़ी आप गोल्ड ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

रुपाली गांगुली की गोल्डन साड़ी के लुक्स शानदार होते हैं। गोल्डन कढ़ाई और शिमर इस साड़ी को और भी आकर्षक बना देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

रुपाली गांगुली अक्सर शिमरी और भारी कढ़ाई वाली साड़ी पहनती हैं, जो किसी भी पार्टी या खास मौके के लिए परफेक्ट होती है इन साड़ियों में गहरे रंग जैसे हरा, गोल्डन और लाल शेड्स होते हैं।

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

रेड शेड की साड़ी

रेड शेड की साड़ी में टीवी की अनुपमा सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। सुनहरी बॉर्डर वाली ये साड़ी पारंपरिक शादियों और खास अवसरों के लिए परफेक्ट है।

Image credits: insta- rupaliganguly
Hindi

ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर की साड़ी के साथ अनुपमा ने गोल्डन बॉर्डर के डिजाइन का चुनाव किया है, जो उनके लुक को एक सुंदर क्लासिक टच देता है। इस तरह की साड़ी आप घर या छोटे-मोटे इवेंट पर पहन सकती हैं।

Image credits: social media

एनिवर्सिरी पर पिया बरसाएंगे प्यार, गिफ्ट करें Gold Chain Design

खिला-खिला दिखेगा बदन, मिरर-सीक्वेंस छोड़ पहनें अंगरखा Blouse Design

हाफ को हटाएं, अब अलमारी में लाएं 10 फुल स्लीव Velvet Blouse Designs

बनारसी साड़ी को छोड़, वार्डरोब में शामिल करें 10 ट्रेंडी टिशू साड़ी