Hindi

एनिवर्सिरी पर पिया बरसाएंगे प्यार, गिफ्ट करें Gold Chain Design

Hindi

मैन गोल्ड चेन

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी जूलरी का शौक होता है। जब बात आभूषणों की आती हैं तो अंगूठी-चेन की डिमांड ज्यादा होती है। ऐसे में यहां देखें पति के लिए गोल्डन चेन की लेटेस्ट डिजाइन ! 

Image credits: Pinterest
Hindi

लड़कों के लिए सोने की चेन

कई लड़कों को लॉकेट के साथ गोल्ड चेन खूब पसंद आती है। अगर आपके पार्टनर भी उन्हीं में से एक हैं तो ओम या फिर एस्थेेटिक लॉकेट के साथ ऐसी चेन खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चेन डिजाइन

मार्वेलस पैर्टन पर ये गोल्ड चेन भी अच्छा ऑप्शन है। आप इसके लिए अंगूठी भी खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इस वैरायटी की कई डिजाइन बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्यूबिक गोल्ड चेन डिजाइन

क्यूबिक गोल्ड चैन हैवी लुक देती है। पति की हाईट के साथ बॉडी अच्छी खासी है तो आप इसे चुनें। ये ओवर लुक भी नहीं लगती है और राउडी लुक देती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल ट्यून गोल्ड चेन

गोल्ड-सिल्वर डिजाइन में ये डबल ड्यून गोल्ड चेन आजकल लड़कों को खूब पसंद आ रही है। अगर आप भी पार्टनर को कुछ यूनिक देना चाहती हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल गोल्ड चेन डिजाइन

बजट कम है तो आप बिना पैडेंट और डिजाइन इस तरह की प्लेन चेन पार्टनर को गिफ्ट कर सकती हैं। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहती हैं। 

Image credits: Pinterest

खिला-खिला दिखेगा बदन, मिरर-सीक्वेंस छोड़ पहनें अंगरखा Blouse Design

हाफ को हटाएं, अब अलमारी में लाएं 10 फुल स्लीव Velvet Blouse Designs

बनारसी साड़ी को छोड़, वार्डरोब में शामिल करें 10 ट्रेंडी टिशू साड़ी

ना सलवार ना दुपट्टा की जरूरत, फिर भी Full length Kurti लगेंगी संस्कारी