भाई की शादी के फंक्शन में पहनने के लिए साड़ी चुन रही हैं तो एंब्रॉयडरी मल्टीकलर साड़ी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। साथ में डिजाइनर या लेदर शाइनिंग ब्लाउज पहनें।
अगर कर्वी फिगर है तो हैवी या बनारसी सिल्क साड़ी चुनने के बजाय आप ऑर्गेंजा मल्टीकलर साड़ी भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों संग सिजलिंग लुक वाले ब्लाउज पहनें।
आपको मल्टीकलर सड़ियों में फ्लोरल प्रिंट के भी कई डिजाइन मिल जाएंगे। आप पिंक से लगाकर पेस्टल कलर की किसी भी साड़ी को पसंद कर सकते हैं।
आजकल साड़ियों में सीक्वेन वर्क खूब किया जा रहा है। आप कई रंगों से सजी साड़ियां पहन खूब चमक सकती हैं।
फ्लोरल साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप शादी फंक्शन के लिए टिशू सिल्क साड़ियों के साथ स्ट्राइप्ड स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।
आप हल्की साड़ियों की शौकीन हैं तो ऑर्गेंजा साड़ियां बेस्ट रहेंगी। ऐसी साड़ियों में आपको बॉर्डर में हल्की एंब्रॉयडरी मिल जाएगी जो शादी फंक्शन में रंग जमा देगी।
ग्रीन शेड की साड़ी में कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है। आप मेहंदी फंक्शन के लिए ऐसी मल्टीकलर साड़ियां पहन सकती हैं।