Hindi

भाई की सास को भी लगेंगी प्यारी! शादी में चुनें 8 मल्टीकलर Saree

Hindi

एंब्रॉयडरी मल्टीकलर साड़ी

भाई की शादी के फंक्शन में पहनने के लिए साड़ी चुन रही हैं तो एंब्रॉयडरी मल्टीकलर साड़ी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है। साथ में डिजाइनर या लेदर शाइनिंग ब्लाउज पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा मल्टीकलर साड़ी

अगर कर्वी फिगर है तो हैवी या बनारसी सिल्क साड़ी चुनने के बजाय आप ऑर्गेंजा मल्टीकलर साड़ी भी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियों संग सिजलिंग लुक वाले ब्लाउज पहनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी

आपको मल्टीकलर सड़ियों में फ्लोरल प्रिंट के भी कई डिजाइन मिल जाएंगे। आप पिंक से लगाकर पेस्टल कलर की किसी भी साड़ी को पसंद कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क मल्टीकलर साड़ी

आजकल साड़ियों में सीक्वेन वर्क खूब किया जा रहा है। आप कई रंगों से सजी साड़ियां पहन खूब चमक सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी फ्लोरल लक साड़ी

फ्लोरल साड़ियों का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है। आप शादी फंक्शन के लिए टिशू सिल्क साड़ियों के साथ स्ट्राइप्ड स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा कलरफुल साड़ी

आप हल्की साड़ियों की शौकीन हैं तो ऑर्गेंजा साड़ियां बेस्ट रहेंगी। ऐसी साड़ियों में आपको बॉर्डर में हल्की एंब्रॉयडरी मिल जाएगी जो शादी फंक्शन में रंग जमा देगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन शेड में साड़ी

ग्रीन शेड की साड़ी में कई रंगों का इस्तेमाल किया गया है। आप मेहंदी फंक्शन के लिए ऐसी मल्टीकलर साड़ियां पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

'काव्या' को साड़ी में मात देती हैं 'अनुपमा', चुनें 8 ट्रेंडी साड़ी

एनिवर्सिरी पर पिया बरसाएंगे प्यार, गिफ्ट करें Gold Chain Design

खिला-खिला दिखेगा बदन, मिरर-सीक्वेंस छोड़ पहनें अंगरखा Blouse Design

हाफ को हटाएं, अब अलमारी में लाएं 10 फुल स्लीव Velvet Blouse Designs