Hindi

सर्दी में लगाएं 7 Plant, जो सांसों को रखेंगे साफ, देंगे गर्मी का अहसास

Hindi

घर का टैंप्रेचर मैंटेन रखेंगे प्लांट

सर्दियों में कुछ पौधे न केवल घर की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि हवा को शुद्ध रखकर सेहत का भी ख्याल रखते हैं। इतना ही नहीं ये प्लांट घर का टैंप्रेचर भी मेंटेन रखते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

अरिका पाम

अरिका पाम (Areca Palm) यह पौधा हवा में नमी बनाए रखता है और विषाक्त तत्वों को कम करता है। सर्दियों में यह घर की हवा को साफ और ताजा बनाए रखता है।

Image credits: social media
Hindi

पीस लिली

पीस लिली (Peace Lily) यह वायु शुद्ध करता है और आपके घर में सौंदर्य भी जोड़ता है। यह नमी बनाए रखता है और हवा के विषैले तत्वों को कम करता है।

Image credits: social media
Hindi

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट (Snake Plant) यह रात में ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को शुद्ध करता है। यह हवा में मौजूद विषैले तत्वों को अवशोषित करने में सक्षम है।

Image credits: pexels
Hindi

तुलसी

तुलसी (Holy Basil) यह औषधीय पौधा है और वायु को शुद्ध करने के साथ-साथ घर में सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाता है। यह आपके घर के टैंप्रेचर को भी मैंटेन रखने का कार्य करता है। 

Image credits: Printrest
Hindi

रबर प्लांट

रबर प्लांट (Rubber Plant) यह पौधा हानिकारक तत्वों को अवशोषित करने में प्रभावी है और घर में नमी का स्तर बनाए रखने में मदद करता है।

Image credits: Social Media
Hindi

गुलाब

गुलाब (Rose Plant) का पौधा न केवल आपके घर को खूबसूरत बनाता है बल्कि इसकी सुगंध और पत्तियां हवा को ताजा और सुगंधित रखती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लैवेंडर

लैवेंडर (Lavender) इसकी खुशबू सर्दियों में मानसिक तनाव को कम करने और शांति बनाए रखने में मदद करती है। यह एक नैचुरल एयर प्यूरीफायर है।

Image Credits: social media