Hindi

पुराने स्वेटर में लग गए हैं ढेरों रोएं, तो इस तरह से रिमूव करें लिंट

Hindi

ऊनी कपड़ों में क्यों लग जाते हैं रोएं

ऊनी कपड़े में रोएं इसलिए लग जाते हैं क्योंकि सही तरीके से इसकी देखभाल नहीं होती है। गलत तरीके से धोने से भी रोए लग जाते हैं या स्वेटर पुराना हो जाता है तो भी रोएं निकल आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कंघी से हटाए रोएं

अगर आपके पुराने स्वेटर में ढेर सारे रोएं लग गए हैं, तो आप एक कंघी लें और इसे स्वेटर पर चलाएं। इससे जो भी उभरे हुए रोए होंगे वह निकल जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

लिंट रिमूवर का करें इस्तेमाल

आजकल मार्केट में या ऑनलाइन आपको आसानी से 50 या ₹100 में लिंट रिमूवर मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल करके स्वेटर, शॉल या अन्य वूलेन कपड़ों से रोएं को हटाया जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गर्म प्रेस का करें इस्तेमाल

स्वेटर या जैकेट से रोएं निकालने के लिए आप प्रेस को एकदम हाई हीट पर गर्म करें और इसे रुओं पर रख दें। इससे रोएं चिपक जाएंगे और उभरे नहीं दिखेंगे। बस ध्यान रखें कि स्वेटर जले ना।

Image credits: Freepik
Hindi

रेजर का करें इस्तेमाल

ऊनी कपड़ों के रोएं को रेजर की मदद से भी हटाया जा सकता है। आप एक पुराना रेजर लें, जिसमें बहुत ज्यादा धार ना हो। इसे आराम से ऊनी कपड़ों पर चलाएं। रेजर के ब्लेड से रोएं निकल जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

वेल्क्रो पट्टी

अगर आपके पास एक वेल्क्रो पट्टी है, तो इसमें चिपकाने वाली तरफ को स्वेटर के रोएं पर लगाएं और फिर इसे वैक्स स्ट्रिप की तरह खींचें। ऐसा करने से भी रोएं वेल्क्रो पट्टी पर चिपक जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

प्यूमिक स्टोन का करें इस्तेमाल

हाथ पैर को साफ करने वाले प्यूमिक स्टोन को लेकर आप स्वेटर पर हल्के हाथों से रगड़े। ऐसा करने से इस पर लगे लिंट आसानी से निकल जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मोटे टेप का करें इस्तेमाल

आपके पास ब्राउन या काले रंग का मोटा टेप है, तो इसके चिपकाने वाले हिस्से को स्वेटर के रोएं पर लगाएं और इसे जोर से खींच दें। ऐसा करने से भी रोएं निकल जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

धोते टाइम विनेगर का करें इस्तेमाल

जब आप स्वेटर को धोएं, तो इसमें माइल्ड डिटर्जेंट के साथ ही एक कप विनेगर मिला दें और स्वेटर को कुछ देर के लिए भिगोकर रखें। ऐसा करने से भी लिंट को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Image credits: Freepik

पतले बाल दिखेंगे घने! साड़ी-सूट पर बनाएं Athiya Shetty सी 7 Hairstyle

सर्दी में लगाएं 7 Plant, जो सांसों को रखेंगे साफ, देंगे गर्मी का अहसास

हसीन मलाइका तो अजीबोगरीब दिखीं राधिका, सेलेब के बेस्ट-वर्स्ट Look

जेठानी होगी फेल, देवर की शादी में बनाएं Akshara Singh जैसी हेयरस्टाइल