Hindi

पतला चेहरा दिखेगा भरा-भरा, चुनें अथिया शेट्टी से इयररिंग्स

Hindi

चांदबाली इयररिंग डिजाइन

अथिया शेट्टी की तरह अगर आपका फेस भी स्लिम और दुबला पतला हैं, तो आप बड़ी चांदबाली पैटर्न के इयररिंग्स पहन सकती हैं, जिसमें एमराल्ड और मोती का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग इयररिंग डिजाइन

लंबे और पतले फेस पर इस तरह के लंबे इयररिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं। जैसे अथिया शेट्टी ने हैवी कुंदन, डायमंड और डार्क ब्लू कलर के स्टोन का हैंगिंग इयररिंग्स कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बिग हूप्स इयररिंग

स्लिम फेस पर हैवी लुक के लिए आप मोतियों से जड़ा हुआ इस तरीके का बड़ा हूप इयररिंग भी पहन सकती हैं। इससे फेस को उभरा हुआ लुक मिलता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न इयररिंग डिजाइन

अथिया शेट्टी की तरह गोल्ड बेस में आप इस तरीके का स्पाइरल पैटर्न के लंबा सा इयररिंग भी पहन सकती हैं। इंडो वेस्टर्न लुक के लिए यह परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल लेयर चांदबाली विद कानौती

किसी वेडिंग फंक्शन में हैवी लुक के लिए आप डबल लेयर चांदबाली पहनें। जिसमें जड़ाऊ मोतियों का वर्क है। इसमें कान लटके नहीं इसलिए चेन डिजाइन वाली कनौती भी लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

लटकन इयररिंग डिजाइन

इंडो वेस्टर्न ड्रेस या साड़ी के साथ आप इस तरीके का जड़ाऊ लटकन वाला इयररिंग्स पहन सकती हैं। इसके साथ आपको कोई और ज्वेलरी कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टड इयररिंग्स डिजाइन

स्लिम फेस गर्ल पर इस तरीके के स्टड इयररिंग्स भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। इससे फेस क्लियर दिखता है और लुक एकदम सटल और ब्यूटीफुल लगेगा।

Image credits: Instagram

पुराने स्वेटर में लग गए हैं ढेरों रोएं, तो इस तरह से रिमूव करें लिंट

पतले बाल दिखेंगे घने! साड़ी-सूट पर बनाएं Athiya Shetty सी 7 Hairstyle

सर्दी में लगाएं 7 Plant, जो सांसों को रखेंगे साफ, देंगे गर्मी का अहसास

हसीन मलाइका तो अजीबोगरीब दिखीं राधिका, सेलेब के बेस्ट-वर्स्ट Look