कुर्ती में बनवाएं 7 Trendy Necklines, सिंपल कुर्ती भी दिखेगी डिजाइनर
Other Lifestyle Nov 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
मिरर वर्क ब्रॉड हार्ट नेकलाइन
फ्लोरल सूट में कई सारे डिजाइन और चौड़ाई वाली लेस के कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे। आप फैंसी लुक के लिए कुर्ती में मिरर वर्क ब्रॉड हार्ट नेकलाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
वी-नेक डिजाइन गोटा-पट्टी नेकलाइन
आजकल सबसे ज्यादा वी-नेकलाइन को पसंद किया जाने लगा है। इसमें आप पतली लेस की जगह पर थोड़ा डीप तरह से नेकलाइन को डिजाइन कर सकते हैं। इसमें आप चौड़ी सिंपल लेस का इस्तेमाल करें।
Image credits: pinterest
Hindi
थ्रेड वर्क स्क्वायर नेकलाइन
आप चौड़े और सिंपल लेस का इस्तेमाल करके ऐसी थ्रेड वर्क स्क्वायर नेकलाइन चुन सकती हैं। सिंपल सी कुर्ती में इससे जान अपने आप से डल जाएगी। इस तरह का लुक देखने में काफी मॉडर्न नजर आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कटआउट नेकलाइन डिजाइन
आप 2 लेयर बारीक चौड़ाई वाली लेस का इस्तेमाल करके ऐसी थोड़ी चौड़ी फूलों के डिजाइन वाली कटआउट नेकलाइन डिजाइन चुन सकते हैं। ये देखने में काफी हैवी लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप यू डिजाइन नेकलाइन
सिंपल सी लेस पाइपिंग के साथ आप इस तरह की डीप यू डिजाइन नेकलाइन बनवा सकती हैं। इससे सिंपल से कुर्ती और सूट लुक में जान अपने आप से डल जाएगी। लुक देखने में काफी मॉडर्न नजर आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डिफरेंट कलर वी-नेकलाइन डिजाइन
आजकल सबसे ज्यादा वी-नेकलाइन को पसंद किया जाने लगा है। इसमें आप पतली या चौड़ी लेस के अलावा ऐसी डिफरेंट कलर वी-नेकलाइन डिजाइन वाली नेकलाइन को भी चुन सकती हैं।