अगर आप शनाया कपूर सी स्लिम है तो शादी या किसी फंक्शन के लिए ट्रांसपेरेंट पर्ल साड़ी संग सज सकती हैं। साड़ी के साथ डीप नेक वाला पर्ल ब्लाउज और ज्वेलरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
टिशू सिल्क साड़ी
स्लिम लड़कियां डिजाइनर साड़ियों में एकदम छम्मकछल्लों लगेंगी। आप शनाया की पीच रंग की साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनें। साथ में चोकर संग लुक पूरा करें।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड जॉर्जेट साड़ी
आप खास मौकों पर सजने के लिए हैवी नहीं बल्कि हल्के फैब्रिक की जॉर्जेट साड़ी भी पहन सकती हैं। साथ में एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज पहन महफिल लूटें।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन पार्टीवियर साड़ी
कर्वी गर्ल एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साड़ी कलेक्शन को वार्डरोब में जगह दे सकती हैं। साथ में डीप नेक वाले सेसी ब्लाउज पहन फैशनेबल दिखें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल मोटिव्स ऑर्गेंजा साड़ी
कर्वी लड़कियों के ऊपर लाइटवेट साड़ियां गजब दिखती हैं। इससे उनका फिगर स्लिम और सोबर दिखता है। जाह्नवी कपूर की फ्लोरल मोटिव्स ऑर्गेंजा साड़ी आपके लिए बेस्ट चॉइज रहेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क की साड़ी
आप लाइट फैब्रिक की साड़ी में गोल्डन जरी वर्क साड़ियां पहन सकती है। साथ में मैचिंग ब्लाउज पहनें। इससे आपका लुक इनहेंस होगा और खूबसूरती बढ़ेगी।
Image credits: janhvi kapoor/Instagram
Hindi
हल्की डुअल कलर की साड़ी
सिल्वर गोटापट्टी साड़ियों के साथ आप एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर करें। कर्वी गर्ल्स के ऊपर टिशू साड़ियां खूब खिलते हैं। आप अपने वार्डरोब में ऐसा साड़ी सलेक्शन जरूर शामिल करें।