तुलसी विवाह पर चुनें Raw Silk Saree की डिजाइन, पैसों का नहीं होगा मलाल
Other Lifestyle Nov 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
डबल कलर रॉ सिल्क साड़ी
आप इस तरह की डबल कलर रॉ सिल्क साड़ी को जरूर आजमाएं। इसके साथ मांग टीका, चोकर और चूड़ियों पहनकर अपने एथनिक आउटफिट को स्टनिंग बनाएं। साथ में बेल्ट ऐड करेंगी को शानदार लगेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन मोटिफ्ट रॉ सिल्क साड़ी
पल्लू वर्क और गोल्डन मोटिफ्ट वाली ये नेवी ब्लू रॉ सिल्क साड़ी आपकी सभी त्यौहारी जरूरतों के लिए एकदम सही है। इस खूबसूरत साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज आपके पूरे लुक को निखार देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बनारसी रॉ सिल्क साड़ी
क्या आप रेखा के एथनिक लुक से इंस्पायर हैं? अगर हां, तो इस बनारसी रॉ सिल्क साड़ी पर एक नजर डालें, जिसमें कॉपर जरी बॉर्डर है। बोल्ड कॉपर प्रिंट और मोटा कॉपर बॉर्डर इसकी खासियत है।
Image credits: pinterest
Hindi
कंट्रास्ट प्रिंट रॉ सिल्क साड़ी
आप इस ब्लू कलर कंट्रास्ट प्रिंट रॉ सिल्क साड़ी को डायमंड स्टडेड सिल्वर इयररिंग्स और चोकर के साथ मैचिंग कड़ा के साथ पहन सकती हैं, जो आपको एकदम पटाखा जैसा लुक देगी।
Image credits: pinterest
Hindi
आर्ट वर्क रॉ सिल्क साड़ी
इस तरह की खूबसूरत आर्ट वर्क रॉ सिल्क साड़ी को जरूर खरीद लें। अगर आप मल्टी कलर वर्क में इसे चुनती हैं तो ब्लाउज पेयरिंग के कई ऑप्शन रहेंगे। जो आपके स्टाइल में चार चाँद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सिल्वर जरी वर्क रॉ सिल्क साड़ी
क्या आप एक शानदार रॉ सिल्क साड़ी की तलाश में हैं जिसमें इंट्रीकेट कढ़ाई का काम हो? अगर हां, तो इस साल वेडिंग सीजन के लिए सिल्वर जरी वर्क रॉ सिल्क साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रोज प्रिंट ग्रे रॉ सिल्क साड़ी
फेस्टिवल सीजन के लिए तैयार हो जाइए। अपने बालों में गजरा या सफेद गुलाब लगाकर आप इस तरह की रोज प्रिंट ग्रे रॉ सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। ये हर मौके पर स्टनिंग लगेगी।