नवंबर में लगाएं ये 5 पौधे, दिसंबर में फूलों से भरी रहेगी बगिया
Other Lifestyle Nov 09 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:pinterest
Hindi
सर्दियों में लगाएं ये पौधे
ठंड के मौसम में भी बगिया को रंगीन रखना है? ये 5 पौधे नवंबर में लगाएं और दिसंबर में देखें फूलों से भरा आपका बगीचा। कम मेहनत, ज्यादा खूबसूरती!
Image credits: pinterest
Hindi
कैलेंडुला (Calendula)
कैलेंडुला के फूल ठंड में खूब खिलते हैं। इसे कम रखरखाव की जरूरत होती है और यह ठंड को अच्छी तरह सहन करता है, जिससे सर्दियों में बगीचा खूबसूरत बना रहता है।
Image credits: pinterest
Hindi
डहेलिया (Dahlia
डहेलिया की किस्में ठंडी में अच्छी तरह से खिलती हैं और इसका हर फूल बड़ा और खूबसूरत होता है। ठंड में इसे अच्छी धूप और समय-समय पर पानी देने से यह पौधा बढ़िया पनपता है।
Image credits: pinterest
Hindi
पेटुनिया (Petunia)
पेटुनिया का पौधा भी ठंड को सहन कर सकता है और इस दौरान इसके खूबसूरत फूल खिलते हैं। इसके रंग-बिरंगे फूल बगीचे में आकर्षण बढ़ाते हैं और इसे गमले में भी लगाया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
गुलदाउदी
यह सर्दियों में खिलने वाले सबसे लोकप्रिय फूलों में से एक है। गुलदाउदी की कई किस्में और रंग होते हैं, जो ठंड में बगीचे को सजाने के लिए बेहतरीन हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पैंजी (Pansy)
पैंजी सर्दियों में अपने खूबसूरत रंगों से बगिया को खूबसूरत बना देते हैं। पैंजी को धूप में लगाया जा सकता है और ये थोड़ी ठंडी मिट्टी में भी अच्छी तरह बढ़ते हैं।