Hindi

नवंबर में लगाएं ये 5 पौधे, दिसंबर में फूलों से भरी रहेगी बगिया

Hindi

सर्दियों में लगाएं ये पौधे

ठंड के मौसम में भी बगिया को रंगीन रखना है? ये 5 पौधे नवंबर में लगाएं और दिसंबर में देखें फूलों से भरा आपका बगीचा। कम मेहनत, ज्यादा खूबसूरती!

Image credits: pinterest
Hindi

कैलेंडुला (Calendula)

कैलेंडुला के फूल ठंड में खूब खिलते हैं। इसे कम रखरखाव की जरूरत होती है और यह ठंड को अच्छी तरह सहन करता है, जिससे सर्दियों में बगीचा खूबसूरत बना रहता है।

Image credits: pinterest
Hindi

डहेलिया (Dahlia

डहेलिया की किस्में ठंडी में अच्छी तरह से खिलती हैं और इसका हर फूल बड़ा और खूबसूरत होता है। ठंड में इसे अच्छी धूप और समय-समय पर पानी देने से यह पौधा बढ़िया पनपता है।

Image credits: pinterest
Hindi

पेटुनिया (Petunia)

पेटुनिया का पौधा भी ठंड को सहन कर सकता है और इस दौरान इसके खूबसूरत फूल खिलते हैं। इसके रंग-बिरंगे फूल बगीचे में आकर्षण बढ़ाते हैं और इसे गमले में भी लगाया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

गुलदाउदी

यह सर्दियों में खिलने वाले सबसे लोकप्रिय फूलों में से एक है। गुलदाउदी की कई किस्में और रंग होते हैं, जो ठंड में बगीचे को सजाने के लिए बेहतरीन हैं।  

Image credits: pinterest
Hindi

पैंजी (Pansy)

पैंजी सर्दियों में अपने खूबसूरत रंगों से बगिया को खूबसूरत  बना देते हैं। पैंजी को धूप में लगाया जा सकता है और ये थोड़ी ठंडी मिट्टी में भी अच्छी तरह बढ़ते हैं।

Image credits: pinterest

शादी में ठंड से न डरें, इन 5 साड़ियों से पाएं गर्मी+ग्लैमर का संगम!

ऑफिस में दिखाएं 'क्लास', विंटर में पहनें 8 फुल स्लीव्स सूट

स्लिम-कर्वी बहनों के होंगे गजब ठाठ! चुनें शनाया-जाह्नवी सी 8 साड़ियां

महारानियों की लगेंगी रानी, Rani Haar के Trendy Design लगेंगे इतने शाही