Hindi

नहीं पड़ेगी काले टीके की जरूरत! चुनें 8 Black Embroidery शरारा सूट

Hindi

विद्या बालन का ब्लैक एंब्रॉयडी शरारा सेट

विद्या बालन काले रंग के एंब्रॉयडरी वर्क वाले शरारा सूट में नजर आईं। सूट के नेकनालइन में हैवी गोल्डन जरी वर्क दिख रहा है। ऐसे ब्लैक शरारा सेट आप शादी पार्टी के लिए चुनें।

Image credits: our own
Hindi

सिल्वर जरी वर्क के शरारा सेट

अगर आपको गोल्डन जरी नहीं पसंद तो काले रंग के शरारा सेट में सिल्वर एंब्रॉयडरी चुनें। आप साथ में सिल्वर मटैलिक दुपट्टा चुनें जो कि आपको सेसी लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी वर्क वाले शरारा सेट

ब्लैक कुर्ते के बॉटम में जहां सीक्वेन वर्क किया गया है वहीं पूरे शरारा सेट में हैवी वर्क किया गया है। आप भी प्लेन कुर्ते के साथ हैवी वर्क वाले शरारा सेट चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क वाले सूट

अगर आपको शरारा सेट में क्लासी लुक चाहिए तो वेलवेट के फ्लोरल वर्क वाले शरारा सूट पार्टी वियर के लिए चुनें। इसमें आपको गोल्डन टिशू सिल्क का दुपट्टा वियर करना चाहिए। 

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन वर्क शरारा सेट

 सूट में हैवी और गॉर्जियस दिखने के लिए सिर्फ जरी वर्क काफी नहीं होगा। आपको काले रंग के कुंदन वर्क शरारा सेट पसंद करने चाहिए। ऐसे सूट में कुर्ती स्लीवलेस बनवाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव के हैवी वर्क वाले शरारा सेट

आपको शरारा सेट में फुल स्लीव की एंब्रॉयडरी स्लीव और शरारा सेट मिल जाएंगे। साथ में गोल्डन ऑर्गेंजा दुपट्टा पेयर कर आप पार्टी में सबसे जुदा दिखेंगी। 

Image credits: pinterest

हार और नेकलेस को भूल जाएं, इन 5 हसली से सजाएं अपना लुक!

सुहागन की पहचान है लाल चूड़ियां, तुलसी विवाह में ऐसे पहनें

तुलसी विवाह पर चुनें Raw Silk Saree की डिजाइन, पैसों का नहीं होगा मलाल

नवंबर में लगाएं ये 5 पौधे, दिसंबर में फूलों से भरी रहेगी बगिया