हार और नेकलेस को भूल जाइए! ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न, 5 खूबसूरत हसली डिजाइन जो आपके हर लुक को बनाएंगे खास। ऑक्सीडाइज्ड, पर्ल, कुंदन और भी बहुत कुछ!
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी आजकल ट्रेंड में है, ऐसे में इस तरह की हसली को आप साड़ी, सूट, लहंगा सभी के साथ कैरी कर सकते हैं।
पारंपरिक गोल्ड हसली भी आपके पारंपरिक साड़ी और लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाएगी। साड़ी हो या लहंगा ऐसे ट्रेडिश्नल हसली आपके ऊपर जचेगी।
पर्ल या मोती वर्क वली हसली भी आजकल ट्रेंड में ह, बता दें कि मोती वर्क आजकल सभी तरह के ज्वेलरी में यूज हो रही है।।
मीनाकारी हसली भी आपके ऊपर अच्छी लगेगी, मीनाकारी वर्क आजकल ट्रेंड में है और गले में खूब जचती है।
नीता अंबानी की तरह ऐसे कुंदन वर्क हैवी हसली आपके बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ लहंग और सूट की खूबसूरती को बढ़ा देगी।
सुहागन की पहचान है लाल चूड़ियां, तुलसी विवाह में ऐसे पहनें
तुलसी विवाह पर चुनें Raw Silk Saree की डिजाइन, पैसों का नहीं होगा मलाल
नवंबर में लगाएं ये 5 पौधे, दिसंबर में फूलों से भरी रहेगी बगिया
शादी में ठंड से न डरें, इन 5 साड़ियों से पाएं गर्मी+ग्लैमर का संगम!