Hindi

अदाएं और सादगी से मचाएंगी बवाल, Paoli Dam सी 8 साड़ी करें स्टाइल

Hindi

क्लासिक ग्रीन खादी साड़ी

पाओली डैम ग्रीन कलर की खादी की साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप इस तरह की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी विद कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

पाओली डैम की तरह टिशू सिल्क साड़ी में ब्लाउज को कॉन्ट्रास्ट रखें। इससे साड़ी का लुक और भी खूबसूरत नजर आएगा। इसे सिंपल मेकअप और गोल्डन नेकलेस जोड़कर अट्रैक्टिव लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड सिल्वर चेक साड़ी

पाओली ब्लैक एंड सिल्वर चेक साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। खुले बालों के साथ स्टाइल करें, जो आपको एक क्लासी अपील देगा।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद कोटी ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी पर कोटी ब्लाउज को स्टाइल करना कोई  बंगाली एक्ट्रेस से सीखें।ऑक्सीडाइज नेकलेस और ईयरिंग्स के साथ साड़ी की खूबसूरती और बढ़ गई है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद पिंक बॉर्डर

पाओली अक्सर सफेद साड़ी के साथ पिंक बॉर्डर चुनती हैं। यह लुक बेहद शालीन और ग्रेसफुल है। इस तरह की साड़ी आप रेगुलर यूज में इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कॉटन साड़ी

अगर आपको अपने लुक में कुछ ड्रामा जोड़ना है तो पाओली के इस साड़ी लुक को चुन सकती हैं। विटेंज लुक के लिए उन्होंने पिंक साड़ी, हेयरबैंड और ब्लैक चश्मा चुना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी विद ब्लेजर

अगर आपको इवेंट में कुछ अलग स्टाइल ट्राई करना है तो फिर अदाकारा के इस साड़ी लुक को तुरंत चुरा लें।ब्लेजर के साथ सीधा पल्लू लेकर उन्होंने साड़ी स्टाइलिंग को एक अलग लेबल पर ले गई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी

ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में अदाकारा बेहद क्लासिक लुक दे रही हैं।इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

चांदबाली vs झुमका? Jewellery Designs लवर्स जरूर जान लें ये 8 अंतर

नहीं पड़ेगी काले टीके की जरूरत! चुनें 8 Black Embroidery शरारा सूट

हार और नेकलेस को भूल जाएं, इन 5 हसली से सजाएं अपना लुक!

सुहागन की पहचान है लाल चूड़ियां, तुलसी विवाह में ऐसे पहनें