Hindi

घर से नजर दोष हटाने का अचूक तरीका, तेजपत्ता-नमक का ऐसे करें इस्तेमाल

Hindi

गाय का गोबर और पीली सरसों

गाय का गोबर, पीली सरसों और कुछ नमक मिलाकर सिर के चारों ओर सात बार घुमाएं और फिर इसे जला दें। इससे नजर दोष हटाने में मदद मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

नीला कपड़ा और फिटकरी

एक नीले कपड़े में थोड़ी फिटकरी बांधकर नजर दोष वाले व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमा लें और फिर फिटकरी को आग में जला दें। व्यक्ति से नजर दोष हटती है और तरक्की होता है।

Image credits: social media
Hindi

काला तिल

एक काले कपड़े में काले तिल, थोड़ी राई, और एक सूखा लाल मिर्च बांधकर नजर दोष वाले व्यक्ति के ऊपर से तीन बार घुमा लें। इसे बाहर किसी सुनसान स्थान पर रख दें।

Image credits: social media
Hindi

घर से नजर दोष दूर करना

घर से नजर दोष हटाने के लिए एक बर्तन में नमक, दो लौंग, एक इलाइची, दालचीनी का टुकड़ा, तेजपत्ता और कपूर रखकर इसे जला दें। फिर इसे बाहर फेंक दें।

Image credits: social media
Hindi

नींबू-मिर्च

घर या फिर व्यापार स्थल के बाहर नींबू और हरी मिर्च लटकाने से भी बुरी नजर अंदर दाखिल नहीं होती है। निगेटिव एनर्जी दूर रहने से घर और बिजनेस में तरक्की होती है।

Image credits: social media
Hindi

नमक और राई

अगर किसी को नजर लगी है तो पीड़ित व्यक्ति के सिर के चारों तरफ नमक और राई को मिलाकर 7 बार घुमाएं। फिर इसे घर से बाहर फेंक दें। इससे भी नजर उतर जाती है।

Image credits: social media
Hindi

बच्चे की नजर उतारे

अगर छोटे बच्चे को नजर लग गई है, तो 3 सूखी लाल मिर्च लें और थोड़ा सा नमक मिलाकर, बच्चे के सिर के चारों तरफ 3 बार घुमा लें। फिर इसे किसी बर्तन में रखकर जला दें।

Image credits: social media

8 Kashmiri Embroidered कुर्ती डिजाइंस, सर्दी के लिए सस्ता+सुंदर फैशन

कॉकटेल पार्टी में दिखेंगी कातिल हसीना ! पहनें Shriya Saran से आउटफिट

दीदी की शादी में अम्मा-दादी करेंगी तारीफ, पहनें Avika Gor सी 8 साड़ी

25 साल से एक दिन भी ज्यादा नहीं लगेंगी आप, पहनें Neelam Kothari से सूट