Hindi

Gurupurab पर ठाठ से चुनें Golden Sharara Sets, ठहर जाएगी हर नजर

Hindi

गोल्डन शरारा सेट्स डिजाइंस

गुरु पर्व पर खास दिखना है? ये 7 गोल्डन शरारा सेट्स आपके लिए परफेक्ट हैं! हैवी एम्ब्रायडरी से लेकर सिंपल मोटिफ्ट वर्क तक, हर तरह के डिजाइन यहां मिलेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क गोल्डन शरारा

इस तरह का हैवी एंब्रायडरी वर्क गोल्डन शरारा सूट भी स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस पर कमाल का हैंडक्राफ्ट वर्क किया गया है। ऐसा सूट 2,000 से 4,000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटा पट्टी अनारकली शरारा

गुरु नानक जयंती पर आप इस तरह का प्रिंटेड गोटा पेटी शरारा सूट वियर कर सकती हैं। इस तरह का सूट और साथ में हैवी दुप्पटा, ट्रेडिशनल लुक देने के लि बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन पर्ल वर्क शरारा सूट

गोल्डन कलर काफी ट्रेंड में है और इस तरह के गोल्डन पर्ल वर्क शरारा में आप भी बहुत खूबसूरत नजर आएंगी। यह शरारा सूट आप कई सारे डिजाइन में 2,000 रुपये तक में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारा वर्क गोल्डन शरारा

इस तरह का सितारा वर्क गोल्डन शरारा भी गुरु नानक जयंती पर स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में शानदार सितारा वर्क किया हुआ है और इस सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

थ्रेड लेस वर्क सीक्विन शरारा

इस तरह के सूट को आप सस्ते दाम में खरीद सकती हैं। फेस्टिवल के मौके पर ऐसे थ्रेड लेस वर्क सीक्विन शरारा सूट काफी सुंदर लुक देंगे। आपको ये 2,500 रुपये तक की कीमत में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मोटिफ्ट वर्क गोल्डन शरारा

अगर आप लाइट वेट में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का मोटिफ्ट वर्क गोल्डन शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत मोटिफ्ट वर्क किया हुआ है।

Image credits: pinterest

आंखे खा जायेंगी धोखा ! 500 रु वाले इन कंगन आगे Gold Bangles भी फीके

Winter में 8 लॉन्ग वूलन सलवार-सूट, पहन ऑफिस में बढ़ाएं शान

500 की साड़ी में दिखेंगी राजकुमारी, चुनें Nussrat Jahan से Blouse

L अक्षर से लड़कों के 20+ यूनिक नाम, देखें Name List