बेस्टी की शादी में बिखेरें जलवा, रिक्रिएट करें Hina Khan के लहंगा लुक
Other Lifestyle Nov 10 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
हिना खान लहंगा कलेक्शन
हिना खान के फैशन का कोई जवाब नहीं है। साड़ी-सूट के अलावा वह लहंगा भी बड़े सलीके से कैरी करती हैं। ऐसे में उनके लहंगा लुक्स आये हैं जिसे आप रिक्रिएट कर अप्सरा लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क लहंगा
सीक्वेन वर्क लहंगा अफॉर्डेबल होने के साथ जानदार लुक देता है। मार्केट में आप 2-3 हजार में ऐसा लहंगा खरीद सकती हैं। ऐसे लहंगों के साथ हैवी जूलरी नहीं बल्कि मिनिमल चोकर पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन लहंगा डिजाइन
हिना खान का ये गोल्डन लहंगा पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। ये न तो ज्यादा हैवी न और ज्यादा सिंपल। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉडरी थाई स्लिट ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
टिशू लहंगा डिजाइन
टिशू लहंगा ज्यादा हैवी नहीं होता पर शानदार लुक देता है। एक्ट्रेस ने प्लेन लहंगे को हैवी जूलरी के साथ स्टाइल किया है। बाजार में 2-3k तक ऐसे लहंगे मिल जायेंगे। जिसे आप चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल लहंगा डिजाइन
ऑनलाइन-ऑफलाइन 2 हजार में ऐसे सिंपल लहंगे मिल जाएंगे। आजकल सोबर लुक खूब पसंद किया जा रहे है। आप हिना खान जैसा लहंगा हैवी जूलरी के साथ स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर लहंगा डिजाइन
ट्रिपल पर ये लहंगा वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट है। हिना खान ने लहंगा वन साइड ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। बाजार में इस तरह के लहंगे अफॉर्डेबल रेट में आप खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नेट लहंगा डिजाइन
नेट लहंगा में हिना खान खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने डिजाइनर लुक देते हुए कटआउट ब्लाउज कैरी किया है। मार्केट में ऐसे लहंगे 2-3K में मिल जायेंगे जिसे आप कंट्रास्ट जूलरी संग पहनें।