टीवी शो अनपुमा में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि रियल लाइफ में ग्लैमरस डीवा है। ऐसे में हम उनकी 5 हेयरस्टाइल लेकर आये हैं जो यंग गर्ल्स पर खूबी जंचेगी।
Image credits: instagram
Hindi
लो बन हेयरस्टाइल
बालों की लेंथ छोटी या फिर मीडियम आप किंजल की तरह लो बन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने फ्रंट में ब्रेड बनाते हुए जूड़ा बनाया है। आप जूड़े को पर्ल एसोसिरीज से सजा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी बन हेयरस्टाइल
आजकल मैसी पोनी से लेकर ब्रेड तक ट्रेंड में है। अगर पार्टी लुक में ओवर लुक की बजाय आप किंजल जैसी प्लीक्स के साथ जूड़ा बनाये। ये मिनिमल होकर भी शानदार लुक देता है।
Image credits: instagram
Hindi
हाई बन हेयर स्टाइल
बनारसी-सिल्क साड़ी के साथ किंजल जैसा हाई बन खूबसूरत दिखेगा। एक्ट्रेस ने डबल ब्रेड को पिनकरते हुए जूड़ा बनाया है। जिसे सिजलिंग लुक गजरा दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
जूड़ा नहीं बनाना चाहती हैं तो लहंगा-साड़ी के साथ ओपन हेयर में वेवी कर्ल चुन सकती हैं। ये बहुत प्यारे लगते हैं। इसे बनाने के बाद हेयर एसोसिरीज का यूज न करें तो ज्यादा बेस्ट होगा।
Image credits: instagram
Hindi
लो पोनी टेल
यंग गर्ल्स ओपन हेयरस्टाइल ज्यादा प्रिफेयर करती हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आप लो पोनी टेल में भी खूबसूरत लग सकती हैं। सूट के साथ सोबर लुक के लिए ये परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।