500 की कॉटन साड़ी में लगेंगी इंटेलेक्चुअल, कैरी करने का 8 तरीका देखें
Hindi

500 की कॉटन साड़ी में लगेंगी इंटेलेक्चुअल, कैरी करने का 8 तरीका देखें

स्कार्फ  स्टाइल साड़ी ड्रेप
Hindi

स्कार्फ स्टाइल साड़ी ड्रेप

इस तरह की कॉटन की साड़ी आपको 500 के अंदर मिल जाएगी। आप इसे लॉन्ग कुर्ती के साथ कुछ इस तरह पहन सकती हैं।इसमें आप एक अलग ही औरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
ब्लैक साड़ी  को गले में ऐसे लपेटे
Hindi

ब्लैक साड़ी को गले में ऐसे लपेटे

ब्लैक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की सिंपल साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के प्लेट बनाने के बाद पल्लू को ऐसे गले में लपेट लें। आप ऑफिस लुक के लिए इसे चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest
टू साइड पल्लू को बांधे
Hindi

टू साइड पल्लू को बांधे

कॉटन साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कुछ इस तरह पहन सकती हैं। पल्लू को दोनों तरफ से लेते हुए शोल्डर के ऊपर बांध लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीधा पल्लू

कोटी स्टाइल ब्लाउज के साथ आप इस तरह से साड़ी पहनकर इंटेलेक्चुअल वूमन लग सकती हैं। सीधा पल्लू को ओपन करके लें।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल नेक ब्लाउज विद ओपन पल्लू

ऑफिस लुक के लिए इस तरह की साड़ी स्टाइलिंग परफेक्ट हैं। ओपन पल्लू को कुछ इस तरह से फुल नेक ब्लाउज के साथ पहनें। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू कलर की साड़ी विद मेटेलिंग ब्लाउज

साधारण  साड़ी को शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर करके एक स्मार्ट लुक मिलता है, जिससे आप एक इंटेलेक्चुअल और कॉन्फिडेंट वूमन दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो साड़ी विद स्लीवलेस प्रिटेंड ब्लाउज

साड़ी के पल्लू को बिना समेटे कुछ इस तरह से कैरी करें। प्लेन साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरह की साड़ी भी आपको 500 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest

हल्दी में फ्लावर ज्वेलरी से खिलेगा दुल्हन का रूप, PICS भी आएगी 1 नंबर

बेस्टी की शादी में बिखेरें जलवा, रिक्रिएट करें Hina Khan के लहंगा लुक

चमक उठेगा तन-बदन, साड़ी-लहंगे संग बनाएं किंजल जैसी 5 Easy Hairstyle

गुरुद्वारे में पहनें 10 Ajrakh Collar Blouse, शोभा+इज्जत दोनों बढ़ेगी