इस तरह की कॉटन की साड़ी आपको 500 के अंदर मिल जाएगी। आप इसे लॉन्ग कुर्ती के साथ कुछ इस तरह पहन सकती हैं।इसमें आप एक अलग ही औरत नजर आएंगी।
ब्लैक ब्लाउज के साथ आप इस तरह की सिंपल साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी के प्लेट बनाने के बाद पल्लू को ऐसे गले में लपेट लें। आप ऑफिस लुक के लिए इसे चुन सकती हैं।
कॉटन साड़ी को फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कुछ इस तरह पहन सकती हैं। पल्लू को दोनों तरफ से लेते हुए शोल्डर के ऊपर बांध लें।
कोटी स्टाइल ब्लाउज के साथ आप इस तरह से साड़ी पहनकर इंटेलेक्चुअल वूमन लग सकती हैं। सीधा पल्लू को ओपन करके लें।
ऑफिस लुक के लिए इस तरह की साड़ी स्टाइलिंग परफेक्ट हैं। ओपन पल्लू को कुछ इस तरह से फुल नेक ब्लाउज के साथ पहनें। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी जोड़ें।
साधारण साड़ी को शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर करके एक स्मार्ट लुक मिलता है, जिससे आप एक इंटेलेक्चुअल और कॉन्फिडेंट वूमन दिख सकती हैं।
साड़ी के पल्लू को बिना समेटे कुछ इस तरह से कैरी करें। प्लेन साड़ी के साथ प्रिटेंड ब्लाउज ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरह की साड़ी भी आपको 500 रुपए में ऑनलाइन मिल जाएंगी।