Hindi

दुल्हन के पैरों की शोभा बढ़ाएं, ₹500 में खरीदें ये हरे नग की बिछिया

Hindi

ग्रीन स्टोन चांदी बिछिया

चांदी के बिछिया में अगर आप कुछ हैवी और खूबसूरत सा पहनना चाहती हैं, तो एक ओवल शेप के एमराल्ड स्टोन के साथ छोटे गोल एमराल्ड स्टोन की आउटर लेयर वाली बिछिया ले सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर स्टोन बिछिया

नई नवेली दुल्हन के पैरों में मल्टी कलर स्टोन बिछिया बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें रूबी और एमराल्ड की नक्काशी की गई और बीच में एक अमेरिकन डायमंड भी लगाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट ओपन एमराल्ड बिछिया

पीछे से बंद करने वाली बिछिया कई बार चुभती है। ऐसे में फ्रंट ओपन बिछिया आपको कंफर्ट भी देगी और बहुत खूबसूरत भी लगेगी। इसमें दोनों साइड बड़े-बड़े एमराल्ड गोल्ड स्टोन लगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर शेप बिछिया

एमराल्ड स्टोन में इस तरीके की चौकोर शेप बिछिया भी आप ले सकती हैं, जिसके आजू-बाजू खूबसूरत चांदी के वर्क से नक्काशी की गई है और यह बहुत खूबसूरत लग रही है।

Image credits: social media
Hindi

हैवी स्टोन चांदी की बिछिया

गिफ्ट करने के लिए हैवी दिखने वाली बिछिया बहुत अच्छा ऑप्शन है। जिसमें ड्रॉपलेट डिजाइन का एमराल्ड स्टोन है और आजू-बाजू डबल लेयर में अमेरिकन डायमंड से डिजाइन की गई है।

Image credits: social media
Hindi

डेली वियर बिछिया डिजाइन

अगर आप न्यूली वेड ब्राइड को डेली वियर के लिए कोई बिछिया गिफ्ट करना चाहती हैं, तो चांदी के बैंड के ऊपर एक एमराल्ड स्टोन वाली यह फ्रंट ओपन टो रिंग बहुत ही खूबसूरत लगेगी।

Image credits: social media
Hindi

रेड ग्रीन स्टोन बिछिया डिजाइन

लाल और हरे नग पैरों पर बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप चांदी के बैंड में इस तरह से एक रेड और एक ग्रीन कलर का स्टोन लगवा कर खूबसूरत बिछिया की डिजाइन बनवा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एमराल्ड फ्लावर डिजाइन बिछिया

एमराल्ड के स्टोन में इस तरीके से फ्लावर डिजाइन दी हुई बिछिया भी आपको आराम से 500 से ₹600 में मिल जाएगी और यह पैरों पर बहुत अट्रैक्टिव भी लगेगी। 

Image credits: social media

बेस्टी की शादी में दिखना है बवाल? अजरक साड़ी से बनाएं घेरदार लहंगा

सरदारिनी की शान बढ़ा देंगे Palki Earring Designs, हर पीस लगेगा परफेक्ट

500 की कॉटन साड़ी में लगेंगी इंटेलेक्चुअल, कैरी करने का 8 तरीका देखें

हल्दी में फ्लावर ज्वेलरी से खिलेगा दुल्हन का रूप, PICS भी आएगी 1 नंबर