Hindi

बेस्टी की शादी में दिखना है बवाल? अजरक साड़ी से बनाएं घेरदार लहंगा

Hindi

ब्लू प्रिंटेड अजरक लहंगा

अगर आपकी मॉम के वार्डरोब में ब्लू और व्हाइट कलर की प्रिंटेड साड़ी पड़ी हैं, तो इससे आप कलीदार लहंगा बनवाएं। इसमें नीचे गोल्डन कलर की लेस लगाएं और कंट्रास्ट में रेड चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक अजरक प्रिंट लहंगा

अपनी फ्रेंड की शादी के किसी फंक्शन में आप ब्लैक बेस में मल्टी कलर प्रिंटेड अजरक लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ क्रीम कलर की बॉर्डर वाली चुन्नी पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

क्लासिक कॉटन लहंगा डिजाइन

कॉटन में इस तरह के डार्क ब्लू कलर की प्रिंटेड साड़ी के साथ आप कलीदार लहंगा बनवाएं। इसके साथ गोल्डन और सिल्वर कलर की चौड़ी लेस लगाएं और अंगरखा पैटर्न का ब्लाउज स्टिच करवाएं।

Image credits: social media
Hindi

बैकलेस चोली में ढाएं कहर

कॉटन के अजरक प्रिंट लहंगे के साथ अगर आप एकदम बोल्ड लुक अपनाना चाहती हैं, तो बैकलेस ब्लाउज बनवाएं और मल्टी कलर स्ट्राइप्स चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

स्कारलेट रेड मोडल सिल्क लहंगा

मोडल सिल्क फैब्रिक में अजरक प्रिंट बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। यह कपड़ा बहुत ही हल्का और शाइनी होता है। आप इस तरह का लहंगा बनवाएं और उसके साथ रेड कलर की चुन्नी स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

अजरक प्रिंट लहंगा विद ट्यूब स्टाइल ब्लाउज

अगर आप कॉटन के अजरक प्रिंट लहंगे के साथ स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो मल्टी पैनल्ड लहंगा साड़ी से बनवाएं और उसके साथ ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पल्लू के फैब्रिक से बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लॉक अजरक प्रिंट लहंगा

अगर आप कॉटन में ब्लॉक प्रिंट्स पहनना पसंद करती हैं, तो ब्लू कलर की स्कर्ट बनवाएं। इसके साथ अजरक प्रिंट स्ट्रैपी ब्लाउज और फ्लावर डिजाइन वाली ब्लॉक प्रिंट चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

हैवी अजरक प्रिंट लहंगा

प्लेन अजरक साड़ी के ऊपर आप जरदोजी वर्क करवा कर हैवी लहंगा भी बनवा सकती हैं। चुन्नी को हैवी लुक देने के लिए आजू-बाजू लेस लगाएं और डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज स्टिच करवाएं। 

Image credits: social media

सरदारिनी की शान बढ़ा देंगे Palki Earring Designs, हर पीस लगेगा परफेक्ट

500 की कॉटन साड़ी में लगेंगी इंटेलेक्चुअल, कैरी करने का 8 तरीका देखें

हल्दी में फ्लावर ज्वेलरी से खिलेगा दुल्हन का रूप, PICS भी आएगी 1 नंबर

बेस्टी की शादी में बिखेरें जलवा, रिक्रिएट करें Hina Khan के लहंगा लुक