सरकारी दफतर में दिखेगा मैडम का रुबाब, डेली वियर करें Modal Silk Saree
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
इजी टू वियर मोडाल सिल्क साड़ी
मोडाल सिल्क साड़ी हल्की और शाइनी होती है और उसका फैब्रिक ऐसा होता है कि इसे आप डेली वियर कर सकती हैं और इसे प्रेस करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
Image credits: social media
Hindi
ब्लैक एंड रेड मोडाल सिल्क साड़ी
ब्लैक बेस में रेड प्रिंट्स वाली मोडाल सिल्क साड़ी आप ऑफिस में कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को एन्हांस करेगी और आपको बॉसी स्टाइल देगी।
Image credits: social media
Hindi
मोडाल साड़ी विद अजरक प्रिंट
अजरक प्रिंट इन दिनों काफी ट्रेंड में है, लेकिन कॉटन की साड़ी कैरी करना ऑफिस में मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप मोडाल फैब्रिक में अजरक प्रिंट की साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मल्टी कलर मोडाल साड़ी
डेली वियर में अफसर मैडम इस तरह की मल्टी कलर मोडाल प्रिंट साड़ी भी पहन सकती हैं, जो बहुत ही सटल और खूबसूरत लुक आपको देगी।
Image credits: social media
Hindi
रेड मोडाल साड़ी
रेड कलर के बेस में व्हाइट ब्लैक कलर की प्रिंटेड लाइटवेट मोडाल सिल्क साड़ी आप कैरी कर सकती हैं। उसके साथ कंट्रास्ट में ब्लैक कलर का ब्लाउज पहनें।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू रेड कॉम्बिनेशन करें ट्राई
रॉयल लुक के लिए आप ब्लू प्लेन मोडाल साड़ी पहनें। जिसके ऊपर रेड कलर का चौड़ा बॉर्डर दिया है और पल्लू में सुंदर से प्रिंट दिए हुए है। इसके साथ मेहरून कलर का ही ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
ब्लू मोडाल सिल्क साड़ी
ब्लू बेस में मेहरून ट्रायंगल शेप वाली मोडाल सिल्क साड़ी भी सरकारी दफ्तर की मैडम साहब पर खूब जचेंगी। इसके साथ जीरो नेक पफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्राइप्स मोडाल सिल्क साड़ी
मोडाल सिल्क फैब्रिक में आप इस तरीके से होरिजेंटल स्ट्राइप्स प्रिंट वाली साड़ी भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर में एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।