Hindi

लेडी बॉस से नहीं लगेंगी कम, Office में पहनकर जाएं Pashmina Saree

Hindi

कढ़ाईदार पश्मीना साड़ी

इनमें बारीक कढ़ाई की गई है। फूलों के डिजाइन, पत्तियां या अन्य पारंपरिक कश्मीरी डिजाइन इस साड़ी पर की गई है। कढ़ाई में सोने और चांदी की धागे हैं जो इसे ऑफिस के लिए शाही बना रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजिटल प्रिंट पश्मीना साड़ी

मॉडर्न डिजाइनों में पश्मीना साड़ियों पर डिजिटल प्रिंट भी देखने को मिलते हैं। इनमें फूलों, ज्योमेट्रिक पैटर्न्स और अन्य तरह के पैटर्न हैं। इसी वजह से ये पीस ऑफिस में स्टनिंग लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सोज़नी कढ़ाई पश्मीना साड़ी

यह एक विशेष प्रकार की कश्मीरी कढ़ाई है, जो पश्मीना साड़ियों पर की जाती है। इसमें बारीक और रंगीन धागों से हाथों से कढ़ाई है, जो सोजनी कढ़ाई पश्मीना साड़ी को खास बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

बूटेदार पश्मीना साड़ी

इस साड़ी में पूरे फैब्रिक पर छोटे-छोटे बूटे डिजाइन बने हैं, जो इसे क्लासिक और स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। आप ऑफिस लुक के लिए इस बूटेदार पश्मीना साड़ी को चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

जामावार पश्मीना साड़ी

यह एक ग्रैंड और डिटेल जामावार पश्मीना साड़ी डिजाइन है। इसमें साड़ी पर इंट्रीकेट पैटर्न और मोटी कढ़ाई की गई है। ये डिजाइन आपकी पूरी साड़ी, बॉर्डर और पल्लू में चमक ऐड कर देगी।

Image credits: social media

ग्लैमर+संस्कारों का दिखेगा संगम, 500 में ऑफिस के लिए 8 फैब्रिक साड़ी

बजट में फैशन ! 2K में रिक्रिएट करें Shehnaaz Gill सी 6 Designer Saree

दुल्हन के पैरों की शोभा बढ़ाएं, ₹500 में खरीदें ये हरे नग की बिछिया

बेस्टी की शादी में दिखना है बवाल? अजरक साड़ी से बनाएं घेरदार लहंगा