Hindi

ग्लैमर+संस्कारों का दिखेगा संगम, 500 में ऑफिस के लिए 8 फैब्रिक साड़ी

Hindi

साटन प्रिंटेड साड़ी

कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ आप ऑफिस के लिए साटन फ्लोरल प्रिंट की साड़ी ₹500 के अंदर खरीद सकती हैं। ये साड़ी आपको सर्दी में गर्माहट देंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट साड़ी

आप अपनी पसंद के हिसाब के पोल्का डॉट से लेकर फ्लोरल प्रिंट की जॉर्जेट साड़ियां ऑफिस के लिए चुन सकती हैं। साथ में बोटनेक ब्लाउज क्लासी लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

शिफॉन कलरफुल साड़ी

आपको ऑफिस के लिए सिर्फ एक रंग की साड़ी नहीं चुननी चाहिए। ग्लैमर दिखाना है तो शिफॉन में मल्टीकलर या टू कलर साड़ी पहनें। साथ में आप प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन लाइटवेट साड़ी

 कर्वी गर्ल्स ऑफिस वियर के लिए कॉटन की लाइटवेट साड़ियां चुन सकती हैं। आपको इसमें फीके रंग चुनने के बजाय वाइब्रेंट या डार्क कलर चूज करना चाहिए।

Image credits: our own
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ियां

कॉटन सिल्क साड़ियां दिखने में क्लासी लगती हैं और इनमें शाइनिंग भी होती है। आप प्लेन से लगाकर मल्टी कलर की कॉटन सिल्क साड़ियां स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ियां

ऑफिस में अगर कोई फंक्शन है तो आप ऑर्गेंजा गोटा पट्टी वाली साड़ियां पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियां दिखने में कूल लगती हैं औरआपका स्लिम फिगर भी फ्लॉन्ट करेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नेट ट्रांसपेरेंट साड़ियां

आप प्लेन या फिर हल्के वर्क वाली नेट ट्रांसपेरेंट साड़ियां ऑफिस के खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियों में वर्क नहीं होता है और दिखने में भी गॉर्जियस लगती हैं।

Image credits: pinterest

बजट में फैशन ! 2K में रिक्रिएट करें Shehnaaz Gill सी 6 Designer Saree

दुल्हन के पैरों की शोभा बढ़ाएं, ₹500 में खरीदें ये हरे नग की बिछिया

बेस्टी की शादी में दिखना है बवाल? अजरक साड़ी से बनाएं घेरदार लहंगा

सरदारिनी की शान बढ़ा देंगे Palki Earring Designs, हर पीस लगेगा परफेक्ट