Nora Fatehi की 5 सिग्नेचर Hairstyles, हर आउटफिट के लिए परफेक्ट
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
नोरा फतेही हेयरस्टाइल
नोरा फतेही के फैंस की संख्या में करोड़ों में है। वह डांस के साथ फैशन सेंस के लिए भी दर्शकों की फेवरेट हैं। ऐसे में हम उनका वॉर्डरोब कलेक्शन नहीं बल्कि हेयरस्टाइल आपके लिए आये हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मैसी बन हेयरस्टाइल
जिन महिलाओं के बाल पतले होते है, वह अक्सर हेयरस्टाइल को लेकर दुविधा में रहती हैं। ऐसे में आप लहंगा-साड़ी या कैजुअल संग मैसी बन चुनें। ये चेहरे को परफेक्ट बनाता है।
Image credits: instagram
Hindi
पोनी टेल हेयरस्टाइल
फिश कट लहंगे को मिनिमल रखते हुए नोरा फतेही ने लो पोनी टेल की है। आप ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। अगर बाल पतले हैं तो हेयर एसोसिरीज से इसे सजाएं।
Image credits: instagram
Hindi
ओपन हेयर स्टाइल
वेवी हेयर आजकल हर महिला का फेवरेट है। नोरा ने डीप नेक ब्लाउज को मैनेज करते हुए ये हेयरस्टाइल बनाई है। इसे हैवी जूलरी-आउटफिट के बिल्कुल न बनाएं वरना पूरा लुक खराब हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिश टेल ब्रेड हेयरस्टाइल
सुंदर-सुशील दिखना चाहती हैं तो साड़ी-सूट के साथ मैसी फिशटेल हेयरस्टाइल चुनें। ये सदाबहार रहती है और इसे बनाने में ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट का वक्त लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ पोनी हेयरस्टाइल
महाराष्ट्रियन लुक के साथ थोड़ा से ट्विस्ट जोड़ते हुए नोरा फतेही ने हाफ पोनी की है। हमेशा ध्यान रखें अगर आउटफिट हैवी तो बालों को सिंपल बनाएं ताकि लुक हमेशा खिलकर आये।