Hindi

महीने या हफ्ते नहीं 2 मिनट में दिखेंगे घने बाल, 200 में काम आएगी Trick

Hindi

बालों को घना दिखाने का ट्रिक

खराब लाइफस्टाइल के कारण बालों का झड़ना आजकल आम समस्या बन चुका है। कई बार लाखों उपाय के बाद भी बाल घने नहीं उग पाते। जानते हैं बजट में बालों को घना दिखाने के ट्रिक के बारे में।

Image credits: pinterest
Hindi

हेयर एक्सटेंशन क्लिप करेंगी कमाल

आपको आसानी से विभिन्न रंगों में हेयर एक्सटेंशन क्लिप कम दामों में मिल जाएंगी। आप अपने बालों के रंग के हिसाब से Bangs हेयर क्लिप खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

सस्ते में मिलेगा गॉर्जियस लुक

सस्ते में मिलने वाली हेयर एक्सटेंशन क्लिप की खास बात ये है कि इनमें आपको बालों से मेल खाता कलर मिल जाता है। इसे लगाने से आपको नैचुरल लुक मिलेगा और किसी को पता भी नहीं चलेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कम रुपय में मिलती हैं बैंग क्लिप

आप ऑनलाइन आसानी से 200 से 300 रु की कीमत में हेयर एक्सटेंशन क्लिप खरीद सकती हैं। इसे केवल 2 मिनट में आसानी से बालों में लगाया जा सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

नैचुरल लगते हैं बैंग्स हेयर क्लिप

अपर आपके सिर में आगे की तरह हेयर लाइन दिखने लगी है तो आप बैंग्स हेयर क्लिप का इस्तेमाल कर घने बाल से स्टाइलिश हेयर लुक पा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

क्लिप को आसानी से करें ओपन

हेयर एक्सटेंशन क्लिप में पीछे की तरह आपको क्लिप खोलनी होती है और नॉर्मल क्लिप की तरह हेयर पार्ट करके लगानी होती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

इनविजिबल बीड एक्सटेंशन

ज्यादा बालों की जरूरत महसूस हो रही है तो आप क्लिप को छोड़ इनविजिबल बीड एक्सटेंशन की मदद भी ले सकती हैं। इसे आप पार्लर में जाकर कराएं। 

Image credits: pinterest

South Indian Mangalsutra के ये 5 अनोखे डिजाइन जो चुरा लेंगे आपका दिल!

सरकारी दफतर में दिखेगा मैडम का रुबाब, डेली वियर करें Modal Silk Saree

लेडी बॉस से नहीं लगेंगी कम, Office में पहनकर जाएं Pashmina Saree

ग्लैमर+संस्कारों का दिखेगा संगम, 500 में ऑफिस के लिए 8 फैब्रिक साड़ी