Hindi

तुलसी विवाह की रंगोली: आंगन में सजाएं ये खूबसूरत डिजाइन

Hindi

देवउठनी एकादशी रंगोली

देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह के मौके पर अपने घर के आंगन में इस तरह से रंगोली से तुलसी का पौधा, आजू-बाजू गन्ने बनाकर बीच में गठबंधन जैसी रंगोली बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल रंगोली डिजाइन

अगर आपको क्रिएटिव रंगोली बनानी नहीं आती तो आप एक लाल रंग का छोटा सा गोला बनाएं। इसमें एक तुलसी के पौधे का डिजाइन दें। ऊपर शुभ विवाह लिखें और आजू-बाजू फूलों से इसको डेकोरेट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप रंगोली डिजाइन

अगर आपके घर का आंगन बहुत बड़ा है, तो आप एक राउंड सर्किल बनाकर उसमें बीच में तुलसी का पौधा रंगोली से बनाएं। इसके आजू-बाजू पत्तियों की डिजाइन दें और रंग-बिरंगे कलर भरें।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिएटिव तुलसी विवाह रंगोली

तुलसी विवाह पर इस तरीके से साड़ी पहनी एक महिला का आधा पोर्ट्रेट बनाएं और उसके ऊपर तुलसी की पत्तियों का डिजाइन दें। आजू-बाजू दीए बनाएं और शुभ लाभ लिखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

3D रंगोली डिजाइन

रंगोली में कुछ क्रिएटिव करने के लिए आप इस तरीके से 3D रंगोली भी बना सकते हैं, जिसमें एक गमला 3D शेप में बना हुआ है और उसके ऊपर तुलसी के पौधे की डिजाइन दी गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शुभ विवाह रंगोली

तुलसी विवाह के मौके पर रंगोली से तुलसी का पौधा बनाकर एक हाफ सर्किल बनाएं, जिसमें ग्रीन कलर भरकर इसके ऊपर शुभ और लाभ लिखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

तुलसी विवाह रंगोली डिजाइन

सिंपल सोबर रंगोली के लिए आप तुलसी विवाह के मौके पर इस तरह से छोटा सा तुलसी का पौधा बनाएं। इसके आजू-बाजू येलो कलर फिल करें और नीले रंग से आउट लाइनिंग करें। 

Image credits: Pinterest

Waterproof Makeup गया है भयंकर चिपक? इन 7 Tips से करें साफ

Nora Fatehi की 5 सिग्नेचर Hairstyles, हर आउटफिट के लिए परफेक्ट

महीने या हफ्ते नहीं 2 मिनट में दिखेंगे घने बाल, 200 में काम आएगी Trick

South Indian Mangalsutra के ये 5 अनोखे डिजाइन जो चुरा लेंगे आपका दिल!