Hindi

स्टाइल+फैशन का बेस्ट कॉम्बो, 8 कश्मीरी इयररिंग्स से निखारें खूबसूरती

Hindi

पर्ल कश्मीरी इयररिंग्स

चांदबालियाों और झुमका पहनकर उब चुकी हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राई करते हुए पर्ल करते हुए पर्ल लॉन्ग कश्मीरी इयरिंग्स पहनें। ये बहुत खूबसूरत लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी डैंगल इयररिंगस

कश्मीरी जूलरी की बात हो और डैंगल इयररिंग्स का नाम न लिया जाये ये तो नहीं सकता है। वेडिंग पार्टी के लिए आप जरी-पर्ल कॉम्बिनेशन के बाले चुनें। ये साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी चेन इयररिंग्स

चेन इयररिंग्स साड़ी-लहंगा में जान डाल देते हैं। कान के छेद छोटे हैं या फिर हैवी बाले नहीं पहन पात हैं तो इस तरह के कश्मीरी चेन इयररिंग्स पहनें। ये 200 रुपए तक मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड कश्मीरी इयररिंग्स

झुमकी स्टाइल में ये गोल्ड कश्मीरी इयररिंग्स पर मोतियों का काम किया है। जालीदार पैटर्न पर ये ऑनलाइन मिल जायेंगी। वहीं, बजट अच्छा है तो सोने में भी आप इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स

थ्रेड वर्क के साथ ये ऑक्सीडाइस्ड इयररिंग्स फैशनेबल लुक देने में कमी नही रखेंगे। भारी जूलरी पसंद हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें। बाजार में इस तरह के बाले आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग चेन इयररिंग्स

थ्री लेयर चेन कश्मीरी इयररिंग्स वहां की महिलाएं शादी-ब्याह में पहनना पसंद करती हैं।आप भी यूनिक जूलरी तलाश में हैं तो इस बार एक्सपेरिमेंट करते हुए इसे वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कश्मीरी सुईधागा इयररिंग्स

सुई धागा इयररिंग्स कंफर्ट और स्टाइल दोनों मेंनटेन करते हैं। कम पैसों में पार्टी में सुंदर दिखन है तो आप इस तरह के चेन सुईधागा चुनें। बाजार में 150 रुपए तक ये मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेजहूर इयररिंग्स

डेजहूर इयररिंग्स ट्रेडिशनल जूलरी है। जिसे न्यूली मैरिड वुमन पहनती हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image Credits: Pinterest