Hindi

शादी में लहंगा छोड़िए, ये वेस्टर्न ड्रेसेस पहनकर सभी को करें इम्प्रेस

Hindi

शादी में पहनें ये वेस्टर्न ड्रेसेज

शादी पार्टी में अक्सर लोग लहंगा, सूट, शरारा, गरारा और साड़ी पहनते हैं, ऐसे में क्यों ना इस वेडिंग सीजन फैशन ट्रेंड को बदलें और पहनें ये वेस्टर्न ड्रेसेज।

Image credits: Pinterest
Hindi

टर्टल नेक गाउन

भाई अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में बहन ईशा अंबानी ने बेहद खूबसूरत ब्लैक कलर का टर्टल नेक गाउन पहना था, ऐसे में आप भी ऐसे गाउन को कैरी कर सभी में खास लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साड़ी स्टाइल गाउन

शादी पार्टी में साड़ी भी पहनना है और गाउन भी, तो क्यों न इस तरह के डिजाइन साड़ीसटाइल गाउन को कैरी कर लोगों के नजरों में छा जाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीडी ड्रेस

श्रद्धा कपूर की स्टाइल में इस तरह के मीडी ड्रेस पहन शादी में लहंगा और सूट वाले के ग्लैमर और स्टाइल को मात दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

टू पीस स्कर्ट

बनारसी, सिल्क, सीक्वेन्स और टिशू समेत कई सारी फेब्रिक में आपको इस तरह के स्कर्ट और टॉप मिल जाएंगे, और यदि नहीं मिले, तो आप इसे बूटीक से बनवा भी सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जंप सूट

शादी के सीजन में आप इस तरह के डिजाइनर जंपसूट भी कैरी कर सकती हैं। मार्केट या बूटीक में आपको कई सारे फैब्रिक में जंपसूट मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest

स्टाइल+फैशन का बेस्ट कॉम्बो, 8 कश्मीरी इयररिंग्स से निखारें खूबसूरती

सर्दियों में Workout Look लगेगा ज्यादा धांसू! Gym के लिए चुनें 7 जैकेट

बनेगी बन्नो की सहेली वाली बात, मेहंदी-हल्दी में पहनें हैवी कॉलर ब्लाउज

तुलसी विवाह की रंगोली: आंगन में सजाएं ये खूबसूरत डिजाइन