क्या Bra की भी होती है एक्सपायरी डेट? कब बदलें पुरानी ब्रा
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Freepik
Hindi
ढीलापन और शेप का बिगड़ना
अगर ब्रा का इलास्टिक ढीला हो गया है और वह अपने असली आकार को खो चुकी है, तो यह साइन है कि इसे बदलने का समय आ गया है। ढीली ब्रा सही सपोर्ट नहीं दे पाती।
Image credits: Freepik
Hindi
अंडरवायर का बाहर आना
अगर आपकी ब्रा में अंडरवायर है और वह बाहर निकलने लगी है, तो इसे तुरंत बदलें। बाहर निकली अंडरवायर आपको अन कंफर्टेबल और आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
फैब्रिक का पतला होना
समय के साथ कपड़े का फैब्रिक पतला और कमजोर हो जाता है, जिससे ब्रा की ग्रिप और सपोर्ट कम हो जाती है। फैब्रिक पतला होने पर ब्रा को बदल देना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
दाग-धब्बे और रंग जब फीके पड़े
अगर ब्रा पर जिद्दी दाग-धब्बे हैं या उसका रंग फीका पड़ चुका है, तो यह भी एक संकेत है कि ब्रा पुरानी हो गई है और उसे बदलने की जरूरत है।
Image credits: Freepik
Hindi
स्ट्रैप्स का फिसलना
ब्रा के स्ट्रैप्स बार-बार फिसलने लगे या उन्हें टाइट करने के बावजूद सही सपोर्ट न मिल रहा हो, तो यह साइन है कि ब्रा पुरानी हो गई है।
Image credits: Freepik
Hindi
पहनने में असहजता
अगर ब्रा पहनने के बाद भी आप अन कंफर्टेबल महसूस कर रही हैं या उसमें फिटिंग सही नहीं लग रही है, तो यह समय है नई ब्रा खरीदने का। सही फिटिंग और आराम के लिए ब्रा का सही होना आवश्यक है।