लहंगा V/S लांचा ये हैं पांच बड़े अंतर, एक समझने की ना करें भूल!
Other Lifestyle Nov 11 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
क्या है लांचा और लहंगे में अंतर?
लहंगा V/S लांचा अक्सर लोगों को लगता है कि ये एक ही आउटफिट है, लेकिन आपको बता दें कि ये दो अलग-अलग कॉस्टयूम है, जो भारतीय पहनावे के अंतर्गत आता है, चलिए इनके बीच के अंतर को जान लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लाउज या चोली का आकार
लहंगा: लहंगे के साथ सामान्यतः छोटी, फिटिंग वाली चोली या ब्लाउज होता है।
लांचा: लांचे में लंबी चोली होती है, जो लगभग नाभि तक आती है और इसे अलग तरह से डिजाइन किया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
दुपट्टा स्टाइल करने का तरीका
लहंगा: लहंगा के साथ दुपट्टा आमतौर पर कंधे पर एक ही तरफ या सिर पर पहनने का प्रचलन है।
लांचा: लांचा में दुपट्टा अक्सर सिर से होकर शरीर के चारों ओर लपेटा जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
परिधान का प्रचलन क्षेत्र
लहंगा भारत के लगभग सभी हिस्सों में देखा जा सकता है, खासकर उत्तरी भारत में पहनने का रिवाज है।
लांचा खासतौर पर राजस्थान, पंजाब और कुछ अन्य क्षेत्रों में पारंपरिक रूप से पहना जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डिजाइन और बनावट
लहंगा: हंगा आमतौर पर सीधा या थोड़ा फैला हुआ होता है और इसके साथ अलग से चुन्नी होती है।
लांचा: लांचा में स्कर्ट की तरह घेरदार डिजाइन होता है और यह अधिक रॉयल और भारी दिखता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
घेर और वजन
लहंगा: लांचा के मुकाबले लहंगा हल्का और ज्यादा घेरदार होता है।
लांचा: लांचे का घेर अधिक होता है और यह भारी होने के कारण राजस्थानी और पंजाबी शादी समारोहों में अधिक प्रचलित है।