Hindi

दवाई खत्म होने के बाद Wrapper को फेंके नहीं इन 5 तरीकों से करें Reuse

Hindi

ऐसे करें Reuse

दवाई खत्म? रैपर फेंके नहीं! बच्चों के पेंटिंग से लेकर जूलरी बनाने तक, जानिए 5 कमाल के DIY तरीके जिनसे आप पुराने रैपर को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पेंट रखें

दवाई खत्म हो जाए तो रैपर को पेंकने के बजाए उसे खाली करें और उसमें बच्चों के पेंटिंग के लिए पेंट रख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चिपचिपे बर्तनों को करें साफ

कैप्सूल या दवाई वाले एल्यूमिनीयम रैपर का उपयोग आप अपने रसोई के चिपचिपे कढ़ाई और बर्तनों को रगड़कर साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

फर्नीचर के कोने में रखें

दवाई के रैपर को फर्नीचर के नीचे के चारों कोने में रखें, इससे जब आप फर्नीचर इधर-उधर खिसकाएंगे, तो फर्श में निशान नहीं बनेंगे। 

Image credits: Freepik
Hindi

DIY बटन स्टोर करने के लिए

बटन, क्लिप्स, पिन जैसी छोटी चीजें अक्सर खो जाती हैं। इन छोटी चीजों को घूमने या गिरने से बचाने के लिए स्टोर इस्तेमाल करें।   

Image credits: Freepik
Hindi

बनाएं जूलरी

दवाई के खाली पत्ते को आप इस तरह से खूबसूरत जूलरी जैसे इयर रिंग, ब्रेस्लेट और नेकलेस बनाने के लिए इस्तेमाल करें।

Image Credits: Freepik