दवाई खत्म? रैपर फेंके नहीं! बच्चों के पेंटिंग से लेकर जूलरी बनाने तक, जानिए 5 कमाल के DIY तरीके जिनसे आप पुराने रैपर को दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।
दवाई खत्म हो जाए तो रैपर को पेंकने के बजाए उसे खाली करें और उसमें बच्चों के पेंटिंग के लिए पेंट रख सकते हैं।
कैप्सूल या दवाई वाले एल्यूमिनीयम रैपर का उपयोग आप अपने रसोई के चिपचिपे कढ़ाई और बर्तनों को रगड़कर साफ करने के लिए इस्तेमाल करें।
दवाई के रैपर को फर्नीचर के नीचे के चारों कोने में रखें, इससे जब आप फर्नीचर इधर-उधर खिसकाएंगे, तो फर्श में निशान नहीं बनेंगे।
बटन, क्लिप्स, पिन जैसी छोटी चीजें अक्सर खो जाती हैं। इन छोटी चीजों को घूमने या गिरने से बचाने के लिए स्टोर इस्तेमाल करें।
दवाई के खाली पत्ते को आप इस तरह से खूबसूरत जूलरी जैसे इयर रिंग, ब्रेस्लेट और नेकलेस बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी 2024 की शुभकामनाएं और बधाई संदेश
तुलसी विवाह में लाल-पीले आउटफिट के साथ पहनें ये कांच की चूड़ियां
क्या Bra की भी होती है एक्सपायरी डेट? कब बदलें पुरानी ब्रा!
बुआ भी उतारेंगी नजर, जब 'M' से रखेंगी बेबी बॉय के 20 यूनिक नाम