Hindi

गुरपुरब पर लगेंगी पक्की सरदारनी, बनाएं सरगुन मेहता सी 8 हेयर स्टाइल

Hindi

फ्रेंच ब्रैड बनाएं

गुरु नानक जयंती पर एकदम पंजाबी लुक अपनाने के लिए आप इस तरह की फ्रेंच ब्रेड बना सकती हैं। आप चाहे तो इसमें पीछे बीट्स का इस्तेमाल करें और सामने से फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Instagram
Hindi

हेयर बन करें ट्राई

अगर आप खुले बाल करने में अनकंफर्टेबल हैं, तो आप सरगुन मेहता की तरह इस तरीके का हेयर बन भी बना सकती हैं और आगे से अपने बालों को स्लीक लुक देने के लिए मसकारा से बालों को सेट करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सॉफ्ट कर्ल्स करें

सिंपल सोबर और एलिगेंट लुक के लिए गुरपुरब पर आप इस तरीके के सॉफ्ट कर्ल्स कर सकती हैं। इसे सेंटर पार्ट करके ओपन छोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

मांग टीका लगाकर बनाए हेयर स्टाइल

अगर आप गुरपुरब पर किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो अपने बालों को सेंटर पार्ट करें, बीच में एक राउंड शेप का मांग टीका लगाए और दोनों साइड से बालों को टाई करके नीचे से खुला छोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी हेयर लुक

मेसी हेयर बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। आप बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके इन्हें ओपन करें और हेयर स्प्रे डालकर इन्हें सेट कर दें और साइड पार्टिंग करें।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीक बन डिजाइन

अगर आपके फीचर्स शार्प हैं और आप सिंपल हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहती हैं, तो बालों को सेंटर पार्ट करके पीछे एक लो बन बनाएं। इसमें चाहे तो पीछे कुछ फ्रेश फ्लॉवर्स भी ऐड कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बालों को करें पर्मिंग

गुरपुरब पर अपने खूबसूरत बालों को फ्लॉन्ट करने के लिए आप एक दिन पहले बालों में छोटी-छोटी चोटियां बना लें और अगले दिन इसे खोल लें। इससे एकदम पर्मिंग जैसा लुक मिलेगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट हेयर टाई

अगर आप अपने फ्रिजी बालों से परेशान हैं, तो अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सेंटर पार्ट करें और सामने से इसको पिनअप करें और नीचे के हेयर ओपन छोड़ें।

Image Credits: Instagram