Hindi

हर साड़ी पर जचेंगे Multi Color Blouse, एकबार बनवाएं सालों साल चलाएं

Hindi

कांथा स्टिच मल्टी कलर ब्लाउज

कांथा स्टिच एक ट्रेडिशनल इंडियन हस्तकला है, जो कई रंगों के धागों से इंट्रीकेट डिजाइन बनाती है। ये ब्लाउज खासतौर पर हैंडलूम साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पैचवर्क मल्टी कलर ब्लाउज

अलग-अलग रंगों और फैब्रिक के पैच को जोड़कर बनाया गया ऐसा पैचवर्क मल्टी कलर ब्लाउज आपको यूनिक और कस्टम लुक देगा। यह किसी भी साड़ी के साथ खूबसूरती से मैच होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड मल्टी कलर ब्लाउज

फूलों, ज्यामितीय पैटर्न या पारंपरिक प्रिंट्स के साथ प्रिंटेड मल्टी कलर ब्लाउज आपकी साड़ी के लुक को और भी आकर्षक बना सकता है। यह प्लेन या सिंपल साड़ी के साथ अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज

कढ़ाई में कई रंगों का उपयोग करके तैयार किया गया यह मल्टी कलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज किसी भी सिंपल साड़ी को खास बना सकता है। इसे आप शिफॉन से जॉर्जेट साड़ी पर वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन और बीडेड वर्क ब्लाउज

अगर आपको ग्लैम लुक पसंद है तो सीक्विन और बीडेड वर्क वाला मल्टी कलर ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी में चमक ऐड करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क मल्टी कलर ब्लाउज

मिरर वर्क और रंग-बिरंगे धागों से कढ़ाई वाला ब्लाउज, विशेष रूप से त्यौहारों और शादियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको कई साड़ियों पर परफेक्ट मैच होगा। 

Image credits: pinterest

साड़ी-लहंगा छोड़ अपनी वेडिंग में पहनें Kiara Advani सी 8 खूबसूरत Gowns

संस्कारी इमेज में लगाएं Break! हनीमून में पहनें Sonarika सी 8 Dress

Dev Uthani Ekadashi के बाद है सगाई? खास दिन पहनें Glass Tissue Saree

न उतरेगी न खोएगी ! शान से पहनें Silver Kada Payal Design