हर साड़ी पर जचेंगे Multi Color Blouse, एकबार बनवाएं सालों साल चलाएं
Other Lifestyle Nov 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
कांथा स्टिच मल्टी कलर ब्लाउज
कांथा स्टिच एक ट्रेडिशनल इंडियन हस्तकला है, जो कई रंगों के धागों से इंट्रीकेट डिजाइन बनाती है। ये ब्लाउज खासतौर पर हैंडलूम साड़ियों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पैचवर्क मल्टी कलर ब्लाउज
अलग-अलग रंगों और फैब्रिक के पैच को जोड़कर बनाया गया ऐसा पैचवर्क मल्टी कलर ब्लाउज आपको यूनिक और कस्टम लुक देगा। यह किसी भी साड़ी के साथ खूबसूरती से मैच होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
प्रिंटेड मल्टी कलर ब्लाउज
फूलों, ज्यामितीय पैटर्न या पारंपरिक प्रिंट्स के साथ प्रिंटेड मल्टी कलर ब्लाउज आपकी साड़ी के लुक को और भी आकर्षक बना सकता है। यह प्लेन या सिंपल साड़ी के साथ अच्छा लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी कलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज
कढ़ाई में कई रंगों का उपयोग करके तैयार किया गया यह मल्टी कलर एंब्रॉयडरी ब्लाउज किसी भी सिंपल साड़ी को खास बना सकता है। इसे आप शिफॉन से जॉर्जेट साड़ी पर वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
सीक्विन और बीडेड वर्क ब्लाउज
अगर आपको ग्लैम लुक पसंद है तो सीक्विन और बीडेड वर्क वाला मल्टी कलर ब्लाउज आपकी सिंपल साड़ी में चमक ऐड करेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
मिरर वर्क मल्टी कलर ब्लाउज
मिरर वर्क और रंग-बिरंगे धागों से कढ़ाई वाला ब्लाउज, विशेष रूप से त्यौहारों और शादियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। ये आपको कई साड़ियों पर परफेक्ट मैच होगा।