Hindi

साड़ी-लहंगा छोड़ अपनी वेडिंग में पहनें Kiara Advani सी 8 खूबसूरत Gowns

Hindi

गोल्डन शिमरी गाउन

कॉकटेल पार्टी के लिए अगर आप गाउन की तलाश कर रही हैं, तो इस तरीके से गोल्डन शिमर वर्क की हुई ऑफ शोल्डर स्टाइल गाउन पहन सकती हैं, जिसमें एक लॉन्ग ड्रेप भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गाउन में लगेंगी रेड हॉट

कियारा आडवाणी की तरह अगर आप अपनी वेडिंग फंक्शन में सबसे डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो इस तरह की फ्लेयर रेड गाउन कैरी कर सकती हैं। जिसमें हाई थाई स्लिट भी दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट गाउन

कियारा आडवाणी ने अपने रिसेप्शन में एकदम स्टाइलिश लुक अपनाते हुए ब्लैक वेलवेट और व्हाइट सैटिन गाउन पहनी थी। इसके साथ उन्होंने हैवी एमराल्ड नेकलेस कैरी किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो ऑफ शोल्डर गाउन

अगर आपकी डेस्टिनेशन वेडिंग किसी बीच साइट पर हो रही हैं, तो आप अपने वेडिंग के किसी फंक्शन में इस तरह की ऑफ शोल्डर येलो कलर की गाउन भी पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडीकॉन गाउन

अगर आप दुबली पतली हैं और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी की तरह ट्यूब स्टाइल की बॉडीकॉन गाउन पहनें। जिसमें गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग वेल गाउन

आप वेडिंग फंक्शन में खूबसूरत प्रिंसेस की तरह गाउन पहनना चाहती हैं, तो डल गोल्ड बेस में एक गाउन कैरी कर सकती हैं, जिसमें एक प्रिंटेड लॉन्ग वेल नीचे दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल डिजाइन गाउन

इस तरीके का येलो कलर का गाउन भी आपकी वेडिंग फंक्शन में चार-चार लगा सकता है। जिसमें फिश कट फिट देकर नीचे फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है। 

Image credits: Instagram

संस्कारी इमेज में लगाएं Break! हनीमून में पहनें Sonarika सी 8 Dress

Dev Uthani Ekadashi के बाद है सगाई? खास दिन पहनें Glass Tissue Saree

न उतरेगी न खोएगी ! शान से पहनें Silver Kada Payal Design

लहंगा V/S लांचा ये हैं पांच बड़े अंतर, एक समझने की ना करें भूल!