सर्दियों में ठंड से बचने और फैशन मेंटेन करने के लिए पेप्लम ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं।यहां पर साटन साड़ी संग सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।
वर्किंग वुमन हैं तो कॉटन पेप्लम ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे आप जॉर्जट या फिर प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। ऑनलाइन 300 की रेंज में ये ब्लाउज मिल जायेगा।
इस फोटो में सीक्वेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट डबल लेयर पेप्लम ब्लाउज ब्लाउज कैरी किया है। डबल लेयर शानदार लुक दे रही है। पार्टी में जुदा दिखना चाहती हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं होगा।
500 की रेंज में आप इस तरह का पेप्लम ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं तो ये परफेक्ट ऑप्शन होगा।
साटन हो या फिर कॉटन सिल्क पेप्लम ब्लाउज हर साड़ी में जान डाल देता है। ये थोड़ा हैवी होता है। अगर आप मिनिमल लुक को थोड़ा हैवी बनाना चाहती हैं तो इसे तरह का ब्लाउज चुनें।
ग्रे कलर की साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए शिल्पा शेट्टी ने वी नेक पैर्टन पर पेप्लम ब्लाउज ब्लाउज कैरा किया है। आफ डेलीवियर पर इसे पहन सकती हैं। ये 400 रुपए की रेंज में मिल जायेगा।