शॉल-स्वेटर की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऑफिस में पहनें Designer Peplum Blouse
Other Lifestyle Nov 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पार्टी वियर पेप्लम ब्लाउज
सर्दियों में ठंड से बचने और फैशन मेंटेन करने के लिए पेप्लम ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं।यहां पर साटन साड़ी संग सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन पेप्लम ब्लाउज
वर्किंग वुमन हैं तो कॉटन पेप्लम ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। इसे आप जॉर्जट या फिर प्लेन साड़ी के साथ स्टाइल करें। ऑनलाइन 300 की रेंज में ये ब्लाउज मिल जायेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
बलून स्लीव पेप्लम ब्लाउज
इस फोटो में सीक्वेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट डबल लेयर पेप्लम ब्लाउज ब्लाउज कैरी किया है। डबल लेयर शानदार लुक दे रही है। पार्टी में जुदा दिखना चाहती हैं तो इससे बेस्ट कुछ नहीं होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी पेप्लम ब्लाउज
500 की रेंज में आप इस तरह का पेप्लम ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत खूबसूरत लुक देती है। अगर आप पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में हैं तो ये परफेक्ट ऑप्शन होगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क पेप्लम ब्लाउज
साटन हो या फिर कॉटन सिल्क पेप्लम ब्लाउज हर साड़ी में जान डाल देता है। ये थोड़ा हैवी होता है। अगर आप मिनिमल लुक को थोड़ा हैवी बनाना चाहती हैं तो इसे तरह का ब्लाउज चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
शीर पेप्लम ब्लाउज
ग्रे कलर की साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हुए शिल्पा शेट्टी ने वी नेक पैर्टन पर पेप्लम ब्लाउज ब्लाउज कैरा किया है। आफ डेलीवियर पर इसे पहन सकती हैं। ये 400 रुपए की रेंज में मिल जायेगा।