सिल्क की बनारसी साड़ी में मैरीगोल्ड रंग का चुनाव आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देगा। छोटे से इवेंट से लेकर बड़ी पार्टी तक, यह साड़ी हर जगह सूट करेगी। इसके साथ आप गोल्ड ज्वेलरी जोड़ें।
शादी के हल्दी सेरेमनी में आप सीक्वेंस येलो साड़ी पहनकर धमाल मचा सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ ज्वेलरी कम जोड़े और मिनिमल मेकअप रखें।
मैरीगोल्ड ग्लास टिशू साड़ी काफी क्लासिक लुक क्रिएट कर सकती है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। स्टाइलिश लुक पाने के लिए फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ें।
दक्षिण भारतीय कांजीवरम साड़ी में मैरीगोल्ड कलर और गोल्डन बॉर्डर का कॉम्बिनेशन शानदार लगेगा। आप इसमें ग्रीन टच देती हुई साड़ी भी चुन सकती हैं। इसे भारी ज्वेलरी के साथ कैरी करें।
ऑर्गेंजा फैब्रिक की हल्की और ट्रांसपेरेंट साड़ी में फ्लोरल या बूटी प्रिंट के साथ मैरीगोल्ड कलर आपकी सादगी को उभार देगा। इस साड़ी पर जरी का लेस और वर्क काफी सुंदर लग रहा है।
खूबसूरत ब्लाउज के सात फ्लोरल प्रिंट साड़ी कमाल की लग रही है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस का काम किया गया है। वेडिंग के लिए यह साड़ी परफेक्ट है।
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ रफल फ्लेन साड़ी काफी एलिगेंट लुक दे रही है। बेल्ट के साथ इसे जोड़कर फ्यूजन लुक दिया गया है।
गेंदा के फूल की तरह खिली-खिली लगेंगी जब इस तरह की साटन साड़ी पहनेंगी। इसके साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज कमाल का लगेगा।