Hindi

सर्दी में गेंदा फूल की तरह लगेंगी खिली-खिली, पहनें 8 मैरीगोल्ड साड़ी

Hindi

बनारसी मैरीगोल्ड कलर साड़ी

सिल्क की बनारसी साड़ी में मैरीगोल्ड रंग का चुनाव आपको रॉयल और ग्रेसफुल लुक देगा। छोटे से इवेंट से लेकर बड़ी पार्टी तक, यह साड़ी हर जगह सूट करेगी। इसके साथ आप गोल्ड ज्वेलरी जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेंस येलो साड़ी

शादी के हल्दी सेरेमनी में आप सीक्वेंस येलो साड़ी पहनकर धमाल मचा सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ ज्वेलरी कम जोड़े और मिनिमल मेकअप रखें।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरीगोल्ड ग्लास टिशू साड़ी

मैरीगोल्ड ग्लास टिशू साड़ी काफी क्लासिक लुक क्रिएट कर सकती है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। स्टाइलिश लुक पाने के लिए फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ें।

Image credits: pinterest
Hindi

कांजीवरम मैरीगोल्ड साड़ी

दक्षिण भारतीय कांजीवरम साड़ी में मैरीगोल्ड कलर और गोल्डन बॉर्डर का कॉम्बिनेशन शानदार लगेगा। आप इसमें ग्रीन टच देती हुई साड़ी भी चुन सकती हैं। इसे भारी ज्वेलरी के साथ कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क मैरीगोल्ड साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक की हल्की और ट्रांसपेरेंट साड़ी में फ्लोरल या बूटी प्रिंट के साथ मैरीगोल्ड कलर आपकी सादगी को उभार देगा। इस साड़ी पर जरी का लेस और वर्क काफी सुंदर लग रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट मैरीगोल्ड साड़ी

खूबसूरत ब्लाउज के सात फ्लोरल प्रिंट साड़ी कमाल की लग रही है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस का काम किया गया है। वेडिंग के लिए यह साड़ी परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

मैरीगोल्ड कलर की रफल साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ रफल फ्लेन साड़ी काफी एलिगेंट लुक दे रही है। बेल्ट के साथ इसे जोड़कर फ्यूजन लुक दिया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेस वर्क वाली प्लेन येलो साड़ी

गेंदा के फूल की तरह खिली-खिली लगेंगी जब इस तरह की साटन साड़ी पहनेंगी। इसके साथ सीक्वेंस वर्क ब्लाउज कमाल  का लगेगा। 

Image credits: pinterest

शॉल-स्वेटर की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऑफिस में पहनें Designer Peplum Blouse

दोस्त की इंगेजमेंट में काटेंगी बवाल, पहनें अवनीत कौर सी 7 साड़ी-ब्लाउज

गुरपुरब पर लगेंगी पक्की सरदारनी, बनाएं सरगुन मेहता सी 8 हेयर स्टाइल

हर साड़ी पर जचेंगे Multi Color Blouse, एकबार बनवाएं सालों साल चलाएं