Hindi

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे ! पहनें Himanshi Khurana से इयररिंग्स

Hindi

हिमांशी खुराना इयररिंग्स

हिमांशी खुराना की खूबसूरती के फैंस दिवाने हैं। सूट हो या फिर लहंगा उनके हर आउटफिट से नजाकत झलकती है। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस का इयररिंग्स कलेक्शन लाये हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल इयररिंग्स डिजाइन

सीक्वेन-मिरर वर्क सूट के साथ स्टाइल का तड़का लगाते हुए हिमांशी खुराना ने पर्ल इयररिंग्स कैरी किया है। आप डैंगल पसंद करती हैं तो इसे चुनें। बाजार में 250 तक ये मिल जायेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स

सिंपल सूट को फैशनेबल बनाने के लिए ऑक्सीडाइस्ड इयररिंग्स परफेक्ट रहते हैं। आप बाजार में चांदबाली या फिर झुमकी स्टाइल ऑक्सीडेंट इयररिंगस मात्र 150 रुपए तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी लॉन्ग इयररिंग्स

आजकल सिंपल सोबर लुक के साथ हैवी इयररिंग्स पहनने का ट्रेंड हैं। सेलेब फैशन पसंद हैं तो एक बार हिमांशी जैसे लॉन्ग हैवी झुमके इयररिंग्स जरूर पहनें। इसे आप 350 तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन इयररिंग्स

मिरर वर्क सूट के साथ हिमांशी ने कंट्रास्ट कलर में स्टोन इयररिंग्स वियर किये हैं। ये किसी भी साड़ी के साथ पहने जा सकते हैं। बाजार में ऐसे बालों की कई वैरायटी मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड झुमकी इयररिंग्स

प्लेन सिल्क साड़ी को हिमांशी ने मैचिंग गोल्ड पर्ल वर्क झुमकी के साथ स्टाइल किया है। गोल्ड तो वैसे बहुत महंगा है हालांकि आप ब्रास पैर्टन पर इसे वियर कर खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क इयररिंग्स

थ्रेड वर्क इयरिंग्स सस्ते होने के साथ शानदार लुक देते हैं। अगर हैवी वर्क बाले पहनकर बोर चुकी हैं तो 100-150  में मिलने वाले ये इयररिंग्स पहनें। जो साड़ी-लहंगा लुक को खास बनाते हैं।

Image Credits: instagram