Hindi

मुंह दिखाई में बहू की बनेंगी चहेती! Gift करें 3 g की 8 Drop Earrings

Hindi

हार्ट शेप ड्रॉप इयररिंग्स

अगर लटकन वाली इयररिंग्स खरीदनी है तो बहूरानी की मुंह दिखाई में लेटेस्ट डिजाइन ही चुनें। आपको हार्ट शेप ड्रॉप इयररिंग्स खरीदने चाहिए जिनमें व्हाइट गोल्ड का हल्का वर्क किया गया हो।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टड स्टाइल ड्रॉप इयररिंग्स

आजकल स्टड में लटकन वाली इयररिंग्स बहुत चलन में हैं। आप चाहे तो लटकन हटाकर केवल स्टड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नई बहू को ऐसी गोल्ड इयररिंग्स जरूर पसंद आएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

मयूर डिजाइन इयररिंग्स

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप 2 ग्राम के अंदर भी मयूर डिजाइन की लटकन वाली इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इन इयररिंग्स में व्हाइट गोल्ड वर्क भी किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

झुमकी स्टाइल इयरिंग्स

बहू को गोल्ड की हैवी इयरिंग्स देनी है तो 4 से 5 ग्राम में आसानी से गोल्ड की झुमकी पैटर्न वाली इयररिंग्स मिल जाएंगी। सेम पैटर्न में हल्की इयररिंग्स कस्टमाइज कराई जा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल-स्क्वायर डिजाइन इयररिंग्स

लेटेस्ट डिजाइन के गोल्ड इयररिंग्स में आपको बहुत सारे यूनिक डिजाइन मिल जाएंगे। आप फ्लोरल डिजाइन से लेकर स्क्वायर तक के फैंसी लुक पसंद कर सकता हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल गोल्ड ड्रॉप इयरिंग्स

गोल्ड और पर्ल का संगम खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। बहू की मूंह दिखाई में आप कुछ अलग ट्राई करें। सच्चे मोती के साथ बनाएं गए गोल्ड इयररिंग्स बेहद जचेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

चेन वाले ड्रॉप इयररिंग्स

आपको युनिक डिजाइन के गोल्ड इयरिंग्स में चैन की डबल से लेकर कई लेयर मिल जाएंगी। वजन के हिसाब से गोल्ड के इयरिंग्स खरीदें। 

Image credits: pinterest

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे ! पहनें Himanshi Khurana से इयररिंग्स

फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में ना धोएं 9 चीजें, कपड़ों का हो जाएगा सत्यानाश

सर्दी में गेंदा फूल की तरह लगेंगी खिली-खिली, पहनें 8 मैरीगोल्ड साड़ी

शॉल-स्वेटर की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऑफिस में पहनें Designer Peplum Blouse