अगर लटकन वाली इयररिंग्स खरीदनी है तो बहूरानी की मुंह दिखाई में लेटेस्ट डिजाइन ही चुनें। आपको हार्ट शेप ड्रॉप इयररिंग्स खरीदने चाहिए जिनमें व्हाइट गोल्ड का हल्का वर्क किया गया हो।
आजकल स्टड में लटकन वाली इयररिंग्स बहुत चलन में हैं। आप चाहे तो लटकन हटाकर केवल स्टड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। नई बहू को ऐसी गोल्ड इयररिंग्स जरूर पसंद आएंगी।
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप 2 ग्राम के अंदर भी मयूर डिजाइन की लटकन वाली इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इन इयररिंग्स में व्हाइट गोल्ड वर्क भी किया गया है।
बहू को गोल्ड की हैवी इयरिंग्स देनी है तो 4 से 5 ग्राम में आसानी से गोल्ड की झुमकी पैटर्न वाली इयररिंग्स मिल जाएंगी। सेम पैटर्न में हल्की इयररिंग्स कस्टमाइज कराई जा सकती हैं।
लेटेस्ट डिजाइन के गोल्ड इयररिंग्स में आपको बहुत सारे यूनिक डिजाइन मिल जाएंगे। आप फ्लोरल डिजाइन से लेकर स्क्वायर तक के फैंसी लुक पसंद कर सकता हैं।
गोल्ड और पर्ल का संगम खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। बहू की मूंह दिखाई में आप कुछ अलग ट्राई करें। सच्चे मोती के साथ बनाएं गए गोल्ड इयररिंग्स बेहद जचेंगे।
आपको युनिक डिजाइन के गोल्ड इयरिंग्स में चैन की डबल से लेकर कई लेयर मिल जाएंगी। वजन के हिसाब से गोल्ड के इयरिंग्स खरीदें।