ब्रेस्ट साइज लगेगा गड़बड़, Pad Blouse की ध्यान रखें 7 Common Mistakes
Other Lifestyle Nov 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ब्लाउज में कप्स की गलतियां
आज हम आपको उन 7 गलतियों और सावधानियों के बारे में बता रहे हैं। जिनको ध्यान में रखकर कप्स को ब्लाउज में लगवाने से आपकी फिटिंग बेहतर होगी और लुक भी अट्रैक्टिव बनेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कप्स की क्वालिटी
सस्ते और खराब क्वालिटी के कप्स का उपयोग न करें। ये न सिर्फ जल्दी खराब हो सकते हैं बल्कि कंफर्टेबल भी नहीं होते हैं। अच्छी क्वालिटी वाले कप्स का सिलेक्शन करें जो लंबे टिक सकें।
Image credits: pinterest
Hindi
टिशू या सिलाई से फिक्सिंग
केवल टिशू पेपर या हल्की सिलाई से कप्स को ब्लाउज में न लगाएं। मजबूत सिलाई का उपयोग करें ताकि वे अच्छी तरह से लगे रहें और बार-बार हिलें नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
सही कप साइज का सिलेक्शन
कप का साइज सही ढंग से चुना जाना जरूरी है, वरना ब्लाउज का फिटिंग बिगड़ सकता है। कप का साइज आपके शरीर के माप के अनुसार ही चुना जाए।
Image credits: Instagram
Hindi
कप्स का लोकेशन
कप्स को सही स्थान पर लगाने का विशेष ध्यान रखें। गलत जगह पर सिलने से ब्लाउज का शेप बिगड़ सकता है और यह देखने में अजीब लग सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टाइल और डिजाइन का ध्यान
ब्लाउज के स्टाइल और डिजाइन के हिसाब से ही कप्स का सिलेक्शन करें। डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज में डीप कप्स का सिलेक्शन करना चाहिए जबकि सिंपल ब्लाउज में हल्के कप्स भी सही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कम्फर्ट का ध्यान रखें
कप्स का सिलेक्शन करते समय कंफर्ट सबसे महत्वपूर्ण है। अगर कप्स कड़े या अनकंफर्टेबल हैं तो वे पहनने में परेशानी का कारण बन सकते हैं। हमेशा ऐसे कप्स चुनें जो मुलायम और सहज हों।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लाउज की फिटिंग का ध्यान रखें
कप्स लगाते समय ब्लाउज की फिटिंग पर पूरा ध्यान दें। अगर कप्स गलत जगह पर सिल दिए गए तो यह ब्लाउज की फिटिंग को खराब कर सकते हैं और लुक खराब हो सकता है।