आज हम आपको उन 7 गलतियों और सावधानियों के बारे में बता रहे हैं। जिनको ध्यान में रखकर कप्स को ब्लाउज में लगवाने से आपकी फिटिंग बेहतर होगी और लुक भी अट्रैक्टिव बनेगा।
सस्ते और खराब क्वालिटी के कप्स का उपयोग न करें। ये न सिर्फ जल्दी खराब हो सकते हैं बल्कि कंफर्टेबल भी नहीं होते हैं। अच्छी क्वालिटी वाले कप्स का सिलेक्शन करें जो लंबे टिक सकें।
केवल टिशू पेपर या हल्की सिलाई से कप्स को ब्लाउज में न लगाएं। मजबूत सिलाई का उपयोग करें ताकि वे अच्छी तरह से लगे रहें और बार-बार हिलें नहीं।
कप का साइज सही ढंग से चुना जाना जरूरी है, वरना ब्लाउज का फिटिंग बिगड़ सकता है। कप का साइज आपके शरीर के माप के अनुसार ही चुना जाए।
कप्स को सही स्थान पर लगाने का विशेष ध्यान रखें। गलत जगह पर सिलने से ब्लाउज का शेप बिगड़ सकता है और यह देखने में अजीब लग सकता है।
ब्लाउज के स्टाइल और डिजाइन के हिसाब से ही कप्स का सिलेक्शन करें। डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज में डीप कप्स का सिलेक्शन करना चाहिए जबकि सिंपल ब्लाउज में हल्के कप्स भी सही हैं।
कप्स का सिलेक्शन करते समय कंफर्ट सबसे महत्वपूर्ण है। अगर कप्स कड़े या अनकंफर्टेबल हैं तो वे पहनने में परेशानी का कारण बन सकते हैं। हमेशा ऐसे कप्स चुनें जो मुलायम और सहज हों।
कप्स लगाते समय ब्लाउज की फिटिंग पर पूरा ध्यान दें। अगर कप्स गलत जगह पर सिल दिए गए तो यह ब्लाउज की फिटिंग को खराब कर सकते हैं और लुक खराब हो सकता है।