चेन या लॉकेट वाले मंगलसूत्र पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस बार जूलरी को ट्रेडिशनल ट्वि्ट देते हुए आप बिहार की सुहागन महिलाओं की शान ढोलना पहनें ,ये बहुत खूबसूरत लुक देता है।
हैवी पैडेंट मंगलसूत्र की बजाय आप इस तरह की चेन वाला मल्टीकलर ढोलना खरीद सकती है। ये सुहाग की निशानी के साथ नेकलेस की कमी भी पूरी करेगा। आप सिल्क साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें।
आजकल पर्ल वर्क खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप हैवी जूलरी पसंद हीं करते हैं तो इयररिंग्स के साथ आने वाला ये लॉन्ग ढोलना पहन सकती हैं।
घुंघरू औऱ झुमकी पैटर्न पर तैयर ये ढोलना न्यूली ब्राइड को गॉर्जियस लुक देने में कमी नहीं रखेगा। वैसे तो गोल्ड में ये महंगा होगा हालांकि ड्यूप डिजाइन में 600 रु तक इसे खरीदा सकता है।
डेलीवियर के लिए मंगलसूत्र की तलाश है तो थ्रेड वर्क पर ये ढोलना पहनें। गले को भरा दिखाने के साथ कफर्ट भी पूरा देता है। ड्यूप पैर्टन पर ऐसी डिजाइन 300 रुपए तक मिल जायेंगी।
ढोलना को ढोलकी से नाम से भी जाना जाता है। आप स्टोनवर्क पसंद करती हैं तो ट्रिपल लेयर पर इस तरह का ढोलना पहनें। इसे ब्लैक बीड्स के साथ तैयार किया गया है।
काले मोतियों पर ये ढोलना बहुत खूबसूरत लुक दे रहा है। अगर आप गोल्ड जूलरी खरीदने की सोच रह हैं तो इस तरह का ढोलना खरीद प्यारी लग सकती हैं।